scorecardresearch

Stock Market: बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 873 अंक चढ़ा, निफ्टी 17393 पर, M&M-MARUTI टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 873 अंकों की तेजी रही है और यह 57,910 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 256 अंक बढ़कर 17393 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 873 अंकों की तेजी रही है और यह 57,910 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 256 अंक बढ़कर 17393 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 873 अंक चढ़ा, निफ्टी 17393 पर, M&M-MARUTI टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. वहीं निफ्टी 17400 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 873 अंकों की तेजी रही है और यह 57,910 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 256 अंक बढ़कर 17393 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.36 फीसदी और 1.50 फीसदी की तेजी रही है. वहीं आईटी इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी के करीब तेजी रही है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, MARUTI, ASIANPAINT, RELIANCE, KOTAKBANK, HDFC, INFY और TCS शामिल हैं.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा था. 10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.94 फीसदी पर पहुंच गया जो साल 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

  • 15:05 (IST) 21 Apr 2022
    Nykaa का शेयर 1 महीने में 18% मजबूत

    FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में Nykaa का शेयर 4 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 1869 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 1796 रुपये पर बंद हुआ था. 1 महीने में यह शेयर 18 फीसदी मजबूत हो चुका है. असल में हेयर केयर में ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ भागीदारी की है. इससे ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट में Nykaa आगे और मजबूत हो सकती है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी इस पार्टनरशिप को आगे के​ लिए पॉजिटिव बताया है.


  • 13:12 (IST) 21 Apr 2022
    Angel One रिकॉर्ड हाई पर

    Angel One के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे में शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 1794 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो ​नया रिकॉर्ड हाई है. बुधवार को शेयर 1624 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए बेहतर नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के PAT में तिमाही आधार पर 24 फीसदी और सालाना आधार पर करीब 101 फीसदी ग्रोथ रही और यह 205 करोड़ रहा है. बेहतर नतीजों के बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट और बेहतर हुआ है.


  • 11:31 (IST) 21 Apr 2022
    RIL का शेयर नए हाई पर

    निफ्टी के दिग्गज रिलांयस इंडस्ट्रीज यानी RIL के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. RIL आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2777 रुपये पर पहुंच गया जो 1 साल का नया हाई है. इस साल शेयर में अबतक 15 फीसदी और 1 साल में 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है. RIL के आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं. खासतौर से एनर्जी अपसाइकिल का फायदा कंपनी को मिलेगा.


  • 10:40 (IST) 21 Apr 2022
    Campus IPO: 26 अप्रैल को खुलेगा

    जूते बनाने वाली की पॉपुलर कंपनी Campus Activewear ने अपने इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. Campus ने 5 रुपये के फेस वैल्यू इश्यू प्राइस 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ अगले सप्ताह 26 अप्रैल यानी मंगलवार को लॉन्च होगा और 28 अप्रैल तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी का IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.


  • 08:31 (IST) 21 Apr 2022
    Tata Elxsi Q4FY22

    Tata Elxsi का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 160 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू भी 31.5 फीसदी बढ़कर 682 करोड़ रुपये रहा. मार्च तिमाही में EBITDA 32 फीसदी YoY बढ़कर 221.2 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:31 (IST) 21 Apr 2022
    Nykaa

    हेयर केयर में ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ भागीदारी की है. Aveda ने बेंगलुरु में पहला स्टोर खोलने के साथ Aveda X Nykaa को लॉन्च करने के लिए Nykaa के साथ भागीदारी की है. 2019 में भारत में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट का आकार 1,26,700 करोड़ रुपये था, जो पिछले 3 साल में 13 फीसदी की CAGR से बढ़ रहा है.


  • 08:30 (IST) 21 Apr 2022
    ICICI Securities

    ICICI Securities का मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 3.3 फीसदी बढ़कर 340.3 करोड़ रुपये रहा है. हायर फाइनेंस और इम्प्लॉई कास्ट के चलते कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ. कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20.6 फीसदी ग्रोथ रही और यह 891.7 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:30 (IST) 21 Apr 2022
    HCL Tech, Nestle समेत इन कंपनियों के नतीजे

    आज यानी 21 अप्रैल को कुछ छोटी और बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. उनमें HCL Technologies, Nestle India, L&T Technology Services, Tata Communications, CRISIL, Cyient, Rallis India, ICICI Lombard General Insurance Company, Sasken Technologies और Trident Texofab शामिल हैं.


  • 08:30 (IST) 21 Apr 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    आज NSE पर F&O के तहत Tata Power में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इस कटेगिरी में उस शेयर को डल दिया जाता है, जिसकी सिक्योरिटीज की उसकी मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाती है.


  • 08:28 (IST) 21 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 20 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेसटर्स (FIIs) ने बाजार से 3009.26 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेसटर्स (DIIs) ने 2645.82 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 07:48 (IST) 21 Apr 2022
    क्रूड 107 डॉलर पर

    ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है और यह 107 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जियो पॉजिटिकल टेंशन के चलते क्रूड की कीमतें हाई बनी हुई हैं. पिछले महीने यह 139 डॉलर प्रति बैरत तक पहुंच गया था.


  • 07:46 (IST) 21 Apr 2022
    बॉन्ड यील्ड मे तेजी

    इसके अलावा निवेशकों की नजर बॉन्ड मार्केट पर भी है. 10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.94 फीसदी पर पहुंच गया जो साल 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है.


  • 07:46 (IST) 21 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.57 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.07 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.41 फीसदी मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि हैंगसेंग में 0.71 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी और कोस्पी में 0.66 फीसदी की मजबूती है तो शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी गिरावट है.


  • 07:45 (IST) 21 Apr 2022
    अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा. Dow Jones में 250 अंकों की मजबूती रही और यह 35,160.79 के स्तर पर बंद हुआ. Procter & Gamble के मजबूत नतीजों से इंडेक्स को सपोर्ट मिला. S&P 500 इंडेक्स फ्लैट 4,459.45 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite में 1.2 फीसदी गिरावट रही और यह 13,453.07 के लेवल पर बंद हुआ. Netflix में नतीजों के बाद से 35 फीसदी गिरावट रही.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil