scorecardresearch

Stock Market: ऑटो-बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 304 अंक टूटा, निफ्टी 17246 पर बंद, HDFC-Maruti टॉप लूजर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 304 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,685 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17246 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 304 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,685 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17246 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: ऑटो-बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 304 अंक टूटा, निफ्टी 17246 पर बंद, HDFC-Maruti टॉप लूजर

आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली आ गई. बैंक और आटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है, जिससे बाजार का मूड खराब हुआ. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 17250 के नीचे आकर बंद हुआ है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 304 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,685 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17246 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है.

आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की बात अब बाजार डिस्काउंट कर चुका है. हालांकि रूस और यूक्रेन संकट पर बाजार की नजर बनी हुई है. मंगलवार को Dow Jones में 254 अंकों की तेजी रही और यह 34,807.46 के स्तर पर बंद हुआ. क्रूड आज 115 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड करता दिखा है.

Advertisment

  • 15:20 (IST) 23 Mar 2022
    Krishna Defence IPO

    कृष्णा डिफेंस का IPO 25 मार्च 2022 को खुलकर 29 मार्च 2022 को बंद होगा. इश्यू का साइज 11.89 करोड़ रुपये का है. IPO से मिले पैसा का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों का पूरा करने, कंपनी के सामान्य कामकाज और इस इश्यू से जुड़े खर्च को पूरा करने में करेगी. इसकी लिस्टिंग 6 अप्रैल 2022 को हो सकती है. कृष्णा डिफेंस आईपीओ का प्राइस बैंड : कृष्णा डिफेंस ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 37-39 रुपये तय किया है.


  • 14:34 (IST) 23 Mar 2022
    बाजार में बिकवाली हावी

    घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली आ गई. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 17250 के नीचे आ गया है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 12:26 (IST) 23 Mar 2022
    ब्रोकरेज की Gland Pharma पर राय

    ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Gland Pharma पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4578 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मैनेजमेंट को सभी मार्केट में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी को मिड टर्म में 20-25 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है. अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ से मार्जिन स्थिर रहने का अनुमान है.


  • 12:24 (IST) 23 Mar 2022
    भारत का निर्यात लक्ष्य हासिल

    भारत ने वित्त वर्ष 2022 के लिए लक्ष्य से 9 दिन पहले 23 मार्च को 400 अरब डॉलर के गुड्स के निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जो एक रिकॉर्ड है. अप्रैल-दिसंबर की अवधि में भारत ने 300 अरब डॉलर का निर्यात किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के जरिये कहा कि भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है. यह हमारी आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में एक अहम मील का पत्थर है.


  • 10:34 (IST) 23 Mar 2022
    Paytm ने दी BSE को सफाई

    Paytm के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का आईपीओ जब आया था तो इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा गया था. जबकि आज शेयर इश्यू प्राइस से 74 फीसदी टूटकर 544 रुपये के भाव पर आ गया है. Paytm ने स्टॉक्स में भारी गिरावट पर BSE को क्लेरिफिकेशन दिया है. कंपनी ने कहा है कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है. ऐसा कोई जानकारी होने पर शेयर करने की बात कही है.


  • 09:42 (IST) 23 Mar 2022
    RailTel Corporation of India

    कंपनी को रेल विकास निगम (RVNL) से रेलटेल की MPLS-VPN सर्विसेल के इंस्टालेशन के लिए 5 साल के लिए वर्क आर्डर मिला है. यह वर्क आर्डर 11.57 करोड़ रुपये का है.


  • 09:41 (IST) 23 Mar 2022
    TCS Share Buyback

    TCS का बायबैक इश्यू आज यानी 23 मार्च को बंद होगा. इसे 9 मार्च को खोला गया था. कंपनी ने इसके तहत योग्य शेयरधारकों से 4 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदने की योजना बनाई थी.


  • 09:41 (IST) 23 Mar 2022
    SBI Life Insurance Company

    कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 09:40 (IST) 23 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 5 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इनमें Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance और Sun TV Network शामिल हैं.


  • 09:38 (IST) 23 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 22 अप्रैल को फॉरेन इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 384.48 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार से 602.05 करोड़ रुपये निकाल लिए.


  • 08:25 (IST) 23 Mar 2022
    Petrol, Diesel लगातार दूसरे दिन महंगा

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. करीब 4 महीने तक बिना किसी बदलाव के बाद से 22 मार्च से फिर तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, वहीं डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 97.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, वहीं डीजल भी 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


  • 08:25 (IST) 23 Mar 2022
    Brent Crude Prices

    क्रूड आज 115 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की बात अब बाजार डिस्काउंट कर चुका है. हालांकि रूस और यूक्रेन संकट पर बाजार की नजर बनी हुई है.


  • 08:24 (IST) 23 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब आधे फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 में 2.66 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.49 फीसदी और हैंगसेंग में 1.72 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपाजिट भी हरे निशान में हैं.


  • 08:23 (IST) 23 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में मजबूती

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 254 अंकों की तेजी रही और यह 34,807.46 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.1 फीसदी तेजी रही और यह 4511.61 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2 फीसदी के करीब तेजी रही और यह 14,108.82 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil