/financial-express-hindi/media/post_banners/QtpX4A1qBi0bRx5u6qeM.jpg)
मिले जुले ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.(image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार अपनी गिरावट कम करने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स करीब 90 अंक टूटकर बंद हुआ है. यह इंट्राडे में 57,138.51 के लेवल तक कमजोर हुआ था. वहीं निफ्टी 17250 के नीचे बंद हुआ है. यह इंट्राडे में 17.91 के स्तर तक कमजोर हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स 89 अंक टूटकर 57,596 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 23 अंकों की कमजोरी के साथ 17223 के स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. जबकि मीडिया इंडेक्स 6 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. वहीं फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में तो 12 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, TECHM, TATASTEEL और RELIANCE जैसे शेयर शामिल रहे. तो टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, TITAN, HDFCBANK, ICICIBANK, HDFC और M&M शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को US मार्केट में बड़ी गिरावट रही है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. क्रूड की कीमतें बढ़ने से महंगाई और बढ़ने का डर बढ़ गया है. 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.41 फीसदी के करीब है जो मई 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं रूस और यूक्रेन संकट के चलते भी अनिश्चितता बनी हुई है.
- 15:16 (IST) 24 Mar 2022SBI को RBI की मंजूरी
RBI ने SBI म्यूचुअल फंड को अन्य SBI ग्रुप की कंपनियों के साथ, ICICI Bank में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दे दी है. ICICI Bank ने स्टॉक एक्सचेंज को लिखे लेटर में कहा है कि बैंक को RBI द्वारा SBIFML को लिखे लेटर की कॉपी मिली है जिसमें सेंट्रल बैंक ने SBI ग्रुप की अन्य सभी समूह संस्थाओं के साथ SBIFML को 9.99 फीसदी तक की बैंक की चुकता इक्विटी पूंजी का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है.
- 14:58 (IST) 24 Mar 2022मेटल शेयरों पर ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस का कहना ​है कि रूस और यूक्रेन संकट के चलते मेटल की कीमतों में जोरदार इजाफा हुआ है. रूस पर बैन के चलते भी सप्लाई चेन प्रभावित हुआ है. ऐसे में आगे मेटल सेक्टर में तेजी बने रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने Tata Steel और Vardhman Special Steel में 3 महीने के लिए 12 से 14 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है.
- 14:05 (IST) 24 Mar 2022Paytm के शेयरों में 13% तक तेजी
One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज यानी 24 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 592 रुपये के भाव पर पहुंच गए. वहीं खबर लिखते समय में इसमें 10 फीसदी की तेजी है और 576 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 23 मार्च को ही स्टॉक एक्सजेंस BSE को दी गई जानकारी में कहा था कि बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हैं. ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि जिससे वजह से शेयर में गिरावट आई है.
- 12:49 (IST) 24 Mar 2022Kotak Bank, HDFC Bank, ICICI Bank Fall
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1.72 फीसदी या 621.75 अंक कमजोर हुआ है. KOTAKBANK में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है तो ICICIBANK और HDFCBANK में 2 फीसदी कमजोरी है. BANDHANBNK, SBI और AXISBANK भी लाल निशान में हैं.
- 12:07 (IST) 24 Mar 2022SBI Stock Price
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयरों में आज 1 फीसदी के करीब तेजी देखने को मिल रही है. उतार चढ़ाव वाले इस बाजार में भी इस साल शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल शेयर का लेकर बुलिश है और इसमें 680 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह सरकारी बैंक आगे इकोनॉमिक रिकवरी का सबसे ज्यादा लाभ लेने की पोजिशन में है.
- 11:02 (IST) 24 Mar 2022Tata Motors Stock Price
Tata Motors का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20 फीसदी कमजोर हो चुका है. शेयर में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है और यह 2 फीसदी टूटकर 428 रुपये पर आ गया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA की लेटेस्ट रिपोर्ट में Tata Motors में बिकवाली की राय दी गई है. साथ ही टारगेट प्राइस घटाकर 392 रुपये कर दिया है.
- 08:56 (IST) 24 Mar 2022HDFC Stock Price
HDFC ने मौजूदा वित्त वर्ष में कुल 2 ट्रिलियन रुपये से अधिक के रिटेल होम लोन को मंजूरी दी है. यह एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक है.
- 08:55 (IST) 24 Mar 2022Ruchi Soya
कंपनी का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मार्च को खुल रहा है. कंपनी ने इससे पहले एंकर निवेशकों से 1290 करोड़ रुपये जुटा लिए है.
- 08:55 (IST) 24 Mar 2022TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को आखिरी दिन बुधवार को 7.5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के 4 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले निवेशकों ने बायबैक प्रक्रिया में 30.12 करोड़ शेयरों की पेशकश की.
- 08:55 (IST) 24 Mar 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 6 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. इन शेयरों की सिक्योरिटीज मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी क्रॉस कर गई है. इनमें Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.
- 08:53 (IST) 24 Mar 2022FII और DII डाटा
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार यानी 23 मार्च करे बाजार में 481.33 करोड़ का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस दौरान 294.23 करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए.
- 08:26 (IST) 24 Mar 2022Bren Crude हुआ महंगा
क्रूड की कीमतें बुधवार को फिर 120 डॉलर के पार चली गई थीं. WTI क्रूड भी 115 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इससे महंगाई और बढ़ने का डर बढ़ गया है. 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.41 फीसदी के करीब है जो मई 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं रूस और यूक्रेन संकट के चलते भी अनिश्चितता बनी हुई है.
- 08:25 (IST) 24 Mar 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में आधे फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 1 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स हरे निशान में है तो हैंगसेंग में कमजोरी नजर आ रही है.
- 08:24 (IST) 24 Mar 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
बुधवार को Dow Jones में 449 अंकों की गिरावट रही और यह 34,358.50 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.2 फीसदी गिरावट रही और यह 4,456.24 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.3 फीसदी कमजोरी रही और यह 13,922.60 के स्तर पर बंद हुआ.