/financial-express-hindi/media/post_banners/WeUGaQgD4DOL90224zbw.jpg)
रूस और यूक्रेन क्राइसिस के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखी गई है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: रूस और यूक्रेन क्राइसिस के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखी गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 1300 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. वहीं निफ्टी भी 16650 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी है. रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि मेटल इंडेक्स में भी 5 फीसदी बढ़त दिखी है. आईटी में करीब 3 फीसदी और आटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी तेजी है. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 1329 अंकों की तेजी रही है और यह 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 410 अंक बढ़कर 16658 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. TATASTEEL, INDUSINDBK, M&M, BAJFINANCE, NTPC, TECHM और AXISBANK आज के टॉप गेनर्स हैं. इस बीच निवेशकों की दौलत में 8 लाख करोड़ के करीब इजाफा हुआ है.
- 14:26 (IST) 25 Feb 2022Adani Power में शानदार तेजी
Adani Power में आज के कारोबार में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. शेयर 128 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो गुरूवार को 111 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में कम्पेनसेटरी टैरिफ के मामले में जीत हासिल की है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कंपनी के पक्ष में फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में राजस्थान स्थित 3 पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को आदेश दिया है कि वह टैरिफ की बकाया राशि का भुगतान Adani Power को करें.
- 14:23 (IST) 25 Feb 2022Bharat Forge के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Bharat Forge के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 694 रुपये तक पहुंच गए. गुरूवार को शयर 668 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी JS Autocast Foundry India Pvt Ltd के अधिग्रहण की तैयारी में है. इस खबर के चलते भी स्टॉक में तेजी आई.
- 11:53 (IST) 25 Feb 2022Indian Hotels पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Indian Hotels में निवेश की सलाह देते हुए 265 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 194 रुपये के लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त डिमांड आ रही है.
- 10:01 (IST) 25 Feb 2022UPL ltd Stock
कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की 2 मार्च, 2022 को बैठक होने वाली है, जिसमें कंपनी के फफल पेड इक्व्टिी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. UPL का शेयर गुरूवार को 632.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को भाव 686.95 रुपये था.
- 10:01 (IST) 25 Feb 2022NHPC Stock
NHPC ने 10 साल के कार्यकाल के लिए 540 मेगावाट क्षमता वाले Chamera-I पावर स्टेशन की इक्विटी पर रिटर्न को सुरक्षित करने के लिए HDFC बैंक के साथ एक फैसिलिटी एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. स्टॉक में पिछले एक सप्ताह में 9 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन 1 साल में इसका रिटर्न 15 फीसदी रहा है.
- 10:00 (IST) 25 Feb 2022Minda Industries Stocks
मिंडा इंडस्ट्रीज ने दो कंपनियों YA ऑटो इंडस्ट्रीज और ऑटो कंपोनेंट्स में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है. वहीं समायरा इंजीनियरिंग और SM ऑटो इंडस्ट्रीज में नए शेयर खरीदे हैं. आज मिंडा के शेयरों में इस खबर के चलते एक्शन दिख सकता है.
- 10:00 (IST) 25 Feb 2022आज से T+1 Settlement System
स्टॉक एक्सचेंज आज 25 फरवरी यानी शुक्रवार से T+1 सेटलमेंट रूल लागू कर रहे हैं. यह शेयरों के सेटलमेंट का सिस्टम (T+1 Settlement System) है. अभी यह नियम चुनिंदा शेयरों के लिए लागू हो रहा है, धीरे-धीरे बाकी शेयरों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. अभी देश में T+2 सेटलमेंट सिस्टम लागू था. फिलहाल यह सिस्टम NSE और BSE दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज पर लागू होगा.
- 08:04 (IST) 25 Feb 2022Brent Crude 101 डॉलर के पार
रूस और यूक्रेन संकट के बीच क्रूड की कीमतों में उबाल जारी है. ब्रेंट क्रूड 101 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. 1 साल में क्रूड 66 फीसदी और इस साल 31 फीसदी महंगा हुआ है.
- 07:59 (IST) 25 Feb 2022FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 24 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 6448.24 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 7667.75 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 07:57 (IST) 25 Feb 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.5 फीसदी और निक्केई 225 में भी 1.5 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में करीब 1 फीसदी की तेजी है. हैंगसेंग और ताइवान वेटेड भी मजबूत दिख रहे हैं. कोस्पी में करीब 1 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.
- 07:56 (IST) 25 Feb 2022स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी
गुरूवार की रिकवरी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स एक बार फिर कमजोर नजर आ रहे हैं. Dow फ्यूचर्स में 120 अंकों की कमजोरी है. Nasdaq 100 फ्यूचर्स और S&P 500 फ्यूचर्स भी कमजोर दिख रहे हैं. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजार रिकवरी के साथ बंद हुए थे. Dow Jones में 92 अंकों की तेजी रही और यह 33,223.83 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 1.5 फीसदी तेजी रही और यह 4,288.70 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक 3.3 फीसदी चढ़कर 13,473.59 के स्तर पर बंद हुआ.
- 07:55 (IST) 25 Feb 2022गुरूवार का बाजार का हाल
गुरूवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 2700 अंक टूट गया. जबकि निफ्टी 16250 के नीचे आ गया. सेंसेक्स में 2702 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 54,530 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 815 अंक टूटकर 16248 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1 दिन में 13.5 लाख करोड़ घट गया. INDUSINDBK, M&M, BAJFINANCE, AXISBANK, TECHM और MARUTI टॉप लूजर्स रहे.