scorecardresearch

Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 233 अंक टूटा, निफ्टी 17153 पर बंद, TITAN-MARUTI टॉप लूजर्स

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 233 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,362 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17153 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 233 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,362 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17153 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 233 अंक टूटा, निफ्टी 17153 पर बंद, TITAN-MARUTI टॉप लूजर्स

मिक्स्ड ट्रेंड के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट मिले जुले रहे हैं. मिक्स्ड ट्रेंड के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 17153 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स भी 200 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली देखी गई है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 233 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,362 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17153 के स्तर पर बंद हुआ है.

निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूट गया है. आटो, एफएमसजी और फार्मा इंडेक्स में भी कमजोरी रही है. वहीं मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप लूजर्स में TITAN, MARUTI, TECHM, TATASTEEL और TCS शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में SBIN, RELIANCE, ASIANPAINT, KOTAKBANK और BHARTIARTL शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:57 (IST) 25 Mar 2022
    TCS शेयर बायबैक

    TCS ने शेयर बायबैक में एसेंप्टेंस रेश्यो का एलान किया है. TCS का एसेंप्टेंस रेश्यो 26 फीसदी होगा. रिटेल के 50 में से 13 शेयर मंजूर होंगे. बायबैक में बचे शेयर 28 मार्च को रिलीज होंगे.


  • 14:47 (IST) 25 Mar 2022
    RIL में बना है तेजी का मोमेंटम

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में इस साल तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. शेयर बीते 1 महीने के दौरान 14 फीसदी मजबूत हो चुका है और अपने रिकॉर्ड हाई 2751 रुपये की ओर बढ़ रहा है. आज शेयर में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है और यह इंट्राडे में 2616 रुपये तक पहुंचा. एक्सपर्ट का कहना है कि पेटकेम बिजनेस में मजबूती के चलते कंपनी के साथ सेंटीमेंट बेहतर बने हुए हैं. यह शेयर आने वाले दिनों में नया रिकॉर्ड हाई बना सकता है.


  • 13:26 (IST) 25 Mar 2022
    Rakesh Jhunjhunwala portfolio Stock

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Star Health में निवेश की सलाह दी है और 1040 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Star Health प्रॉफिटेबल ग्रोथ के ट्रैक पर लौट रही है. कंपनी की कैपिटल पोजिशन आने वाले सालों में ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए पर्याप्त है. निवेशकों का भरोसा रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस पर बढ़ रहा है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि Q4FY22 में कंपनी में बिलिटी टर्नअराउंड देखने को मिलेगा. अगर आगे कोविड की नई लहर नहीं आती है तो FY23 में Star Health का बिजनेस पूरी तरह से नॉर्मल हो जाएगा.


  • 13:25 (IST) 25 Mar 2022
    Indian Hotels रिकॉर्ड हाई पर

    Indian Hotels के शेयर में आज तेजी देखने को मिली और यह 236 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आज कंपनी के बोर्ड की मीटिंग है, जिसमें QIP के लिए प्राइस बैंड तय हो सकता है.


  • 10:30 (IST) 25 Mar 2022
    Airtel ने चुकाया बकाया

    Airtel ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि उसने डिपार्टमेंट आफ टेलिकॉम (भारत सरकार) को 8815 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है. यह पेमेंट 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम देनदारी के संबंध में है. प्रीपेमेंट वित्त वर्ष 2027 और वित्त वर्ष 2028 में ड्यू इंस्टालमेंट के लिए है. पिछले 4 महीनों में, Airtel ने अपनी डिफर्ड स्पेक्ट्रम लायबिलिटीज के तहत 24,334 करोड़ रुपये चुका दिए हैं.


  • 10:29 (IST) 25 Mar 2022
    Airtel Stock Price

    Airtel के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज जहां बाजार लाल निशान में दिख रहे हैं, Airtel सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है और यह 714 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को यह 706 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.


  • 10:29 (IST) 25 Mar 2022
    Axis Bank

    मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मर्चेंट बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक्सिस बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला अगस्त 2016 से अगस्त 2019 के बीच का है.


  • 09:00 (IST) 25 Mar 2022
    अभी और बढेंगे तेल के दाम

    क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस का कहना है कि नवंबर 2021 से मार्च 2022 के दौरान देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी तेल कंपनियों को करीब 225 करोड़ डॉलर यानी 19 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस घाटे की भरपाई के लिए अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने ही होंगे.


  • 08:56 (IST) 25 Mar 2022
    Petrol, Diesel पेट्रोल हुआ महंगा

    आदमी पर महंगाई की जमकर मार पड़ रही है. देश में सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. इस हफ्ते पेट्रोल और डीजल के दाम तीसरी बार बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम इस बढ़ोतरी के बाद 97.81 रुपये प्रति लीटर और 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. 3 बार में दिल्ली में पेट्रोल करीब 2.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. मुंबई, भोपाल सहित देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है.


  • 08:56 (IST) 25 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 7 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इन शेयरों में Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea, L&T Finance Holdings, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.


  • 08:41 (IST) 25 Mar 2022
    Brent Crude 119 डॉलर के करीब

    क्रूड की कीमतें अभी हाई बनी हुई हैं. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 119 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 115 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.


  • 08:40 (IST) 25 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में आधे फीसदी के करीब तेजी है. निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि हैंगसेंग और ताइवान वेटेड में कमजोरी नजर आ रही है. कोस्पी और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 08:40 (IST) 25 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    गुरूवार को Dow Jones में 349 अंकों की तेजी रही और 34,707.94 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.4 फीसदी तेजी रही और यह 4,520.16 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 1.9 फीसदी बढ़कर 14,191.84 के स्तर पर बंद हुआ. रेट हाइक की संभावनाओं को अब बाजार के लिए डिस्काउंट हैं.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Prices