/financial-express-hindi/media/post_banners/kT9vrMu3cNW0WjZxmOby.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में आज भी जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिला. (pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भी जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार कमजोर होकर बंद हुए. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 55997 के स्तर तक पहुंच गया था. लेकिन बाद में यह इंट्राडे हाई से 894 अंक कमजोर होकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 16700 का लेवल पार करने के बाद 16500 के नीचे बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स 366 अंक कमजोर होकर 55,103 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 108 अंक गिरकर 16498 के स्तर पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में आटो शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 2.5 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. वहीं बेंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. हालांकि मेटल और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, ASIANPAINT, DRREDDY, Maruti और HUL शामिल हैं.
.
- 15:15 (IST) 03 Mar 2022बैंक शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में बेंक शेयरों में भी जमकर बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.5 फीसदी टूट गया है. ICICIBANK में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. AXISBANK और SBI में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.
- 15:14 (IST) 03 Mar 2022Auto शेयरों में भारी बिकवाली
Auto शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर यह इंडेक्स 2.5 फीसदी टूट गया है. ASHOKLEY में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. EICHERMOT में करीब 4 फीसदी और MARUTI में 3 फीसदी के करीब गिरावट है. TATAMOTORS में 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी दिख रही है.
- 12:55 (IST) 03 Mar 2022Vedanta का शेयर 1 साल के हाई पर
मेटल सेक्टर की दमदार कंपनी Vedanta के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 401 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो शेयर के लिए 1 साल का नया हाई है. बीते 1 महीने में जब बाजार में गिरावट के दौरान ज्यादातर शेयर कमजोर हुए, Vedanta ने निवेशकों को डबल डिजिट में रिटर्न दिया है.
- 11:00 (IST) 03 Mar 2022बाजार ने गंवाई बढ़त
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली. जबकि निफ्टी 16700 के पार निकल गया. हालांकि बाद में बाजार ने बढ़त गंवा दी. फिलहाल सेंसेक्स 54 अंक चढ़कर 55,523 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 14 अंक बढ़कर 16620 के स्तर पर है.
- 10:56 (IST) 03 Mar 2022Vedanta 1 साल के हाई पर
Vedanta के शेयरों में आज के कारोबार में तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में यह 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 401 रुपये पर पहुंच गया जो 1 साल का हाई है. कंपनी के बोर्ड ने 13 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है जिसके चलते शेयर में खरीदारी रही.
- 10:54 (IST) 03 Mar 2022RIL बनाएगी इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) ने Sanmina Corporation के साथ एक समझौता किया है. यह एग्रीमेंट भारत में विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां एक ज्वॉइंट वेंचर बनाएंगी. RSBVL के पास ज्वॉइंट वेंचर में 50.1% इक्विटी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष 49.9% की हिस्सेदारी Sanmina के पास रहेगी.
- 08:04 (IST) 03 Mar 2022FII और DII डाटा
भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4,338.94 करोड़ रुपये निकाल लिए. हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इसे कंपेनसेट करते हुए बाजार में 3,061.70 करोड़ का निवेश किया.
- 08:04 (IST) 03 Mar 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.22 फीसदी तेजी है. निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. कोस्पी में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. जबकि हैंगसेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट में भी बढ़त देखने को मिल रही है.
- 08:04 (IST) 03 Mar 2022US Market: अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 596 अंकों की तेजी रही और यह 33,891.35 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.86 फीसदी तेजी रही और यह 4,386.54 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक 1.62 फीसदी मजबूती के साथ 13,752.02 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट के बाद निवेशकों ने खरीदारी की. हालांकि रूस और यूक्रेन संकट के चलते इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 116 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं गवर्नमेंट बॉन्ड यील्ड में भी तेजी रही और यह 1.7 फीसदी से बढ़कर 1.9 फीसदी हो गया. यह 2020 के बाद से बॉन्ड यील्ड में एक दिन में आने वाली सबसे ज्यादा तेजी है.