scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 1335 अंक चढ़ा, निफ्टी 18053 पर बंद, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स, निवेशकों ने कमाए 4.5 लाख करोड़

सेंसेक्स में 1335 अंकों की तेजी रही है और यह 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 383 अंक मजबूत होकर 18053 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 1335 अंकों की तेजी रही है और यह 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 383 अंक मजबूत होकर 18053 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 1335 अंक चढ़ा, निफ्टी 18053 पर बंद, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स, निवेशकों ने कमाए 4.5 लाख करोड़

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 1300 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 18050 के पार निकल गया. फिलहाल सेंसेक्स में 1335 अंकों की तेजी रही है और यह 60,612 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 383 अंक मजबूत होकर 18053 के स्तर पर बंद हुआ है. इस तेजी में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4.5 लाख करोड़ बढ़ गया. आज के कारोबार में HDFC ट्विंस में शानदार तेजी है. HDFC और HDFC बैंक 10 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. इनके दम पर निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. निफ्टी पर मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स में भी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर ​हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFC, HDFCBANK, KOTAKBANK, HINDUNILVR, LT, SUNPHARMA, INDUSINDBK और HCLTECH शामिल हैं.

बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी करीब 3 फीसद की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे. क्रूड की कीमतों में आई नरमी से बाजार को सपोर्ट मिला. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1914.49 अंक यानी 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 517.45 अंक यानी 3.01 फीसदी की मजबूती के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

  • 14:01 (IST) 04 Apr 2022
    फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी

    आज के कारोबार में फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स 4 फीसदी या 710 अंक मजबूत हुआ है. HDFC लिमिटेड में 8.5 फीसदी की तेजी है. HDFCLIFE में 4.38 फीसदी, HDFCAMC में 3.42 फीसदी, RECLTD में 3.30 फीसदी, PFC में 2.6 फीसदी और BAJFINANCE में 0.82 फीसदी की तेजी है.


  • 13:58 (IST) 04 Apr 2022
    Bank Stocks में जोरदार तेजी

    आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी है. निफ्टी पर इंडेक्स 3.5 फीसदी या 1288 अंक मजबूत हुआ है. HDFCBANK में आज 9 फीसदी तेजी दिख रही है. IDFCFIRSTB में 4.5 फीसदी, KOTAKBANK में 2.5 फीसदी, ICICIBANK में 1.62 फीसदी, PNB में 1.5 फीसदी और FEDERALBNK में करीब 1 फीसदी की तेजी है.


  • 13:02 (IST) 04 Apr 2022
    मैन्युफैक्चरिंग PMI

    S&P ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) मार्च महीने में फरवरी के 54.9 से घटकर 54.0 पर आ गई है. PMI की 50 से ऊपर की रेटिंग मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में विस्तार का संकेत देती है. वहीं 50 से नीचे की PMI मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों मे गिरावट का संकेत देती है. PMI आंकड़े के 50 के ऊपर रहने का मतलब है कि मार्च महीने में भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिली है लेकिन यह ग्रोथ फरवरी की तुलना में कम रही.


  • 10:48 (IST) 04 Apr 2022
    HDFC Twins Sensex Top Gainers

    HDFC और HDFC Bank के आपस में मर्जर की खबर आने के बाद HDFC और HDFC Bank के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिला है. HDFC Bank का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ तो HDFC में भी करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. दोनों स्टॉक सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स नजर आ रहे हैं.


  • 10:46 (IST) 04 Apr 2022
    HDFC और HDFC Bank का मर्जर

    HDFC और HDFC Bank का आपस में मर्जर होगा. मर्जर के बाद HDFC Bank में HDFC की 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी. असल में HDFC के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने निजी क्षेत्र के HDFC Bank के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है. इस मर्जर में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स भी शामिल होंगे. कंपनी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. इस डील के तहत HDFC Bank 100 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारकों के स्वामित्व में होगा. जबकि HDFC लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के पास HDFC Bank में 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी.


  • 08:55 (IST) 04 Apr 2022
    Petrol-Diesel Price Hike

    देश में आम आदमी को लगातार महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 4 अप्रैल को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. तेल कंपनियों ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्‍ली में अब पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 95 रुपये लीटर को भी पार कर गया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121 रुपये पर पहुंच गया है.


  • 08:52 (IST) 04 Apr 2022
    HDFC Bank Q4 लोन ग्रोथ

    HDFC Bank ने Q4 के लिए अपने अपडेट जारी किए हैं, जो मजबूत नजर आ रहे हैं. बैंक का डिपॉजिट करीब 17 फीसदी बढ़ा है. लोन ग्रोथ में 21 फीसदी उछाल देखने को मिला है. CASA रेश्यो 48.2 फीसदी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.


  • 08:50 (IST) 04 Apr 2022
    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

    4 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नही है. बता दें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजिशन उनकी मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.


  • 08:49 (IST) 04 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    1 अप्रैल को भारतीय बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी FII ने कैश मार्केट में 1910 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII ने 184करोड़ रुपए की बिकवाली की.


  • 08:47 (IST) 04 Apr 2022
    ब्रेंट क्रूड 104 डॉलर के करीब

    कच्चे तेल में नरमी जारी है. ब्रेंट क्रूड 104 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. बता दें कि पिछले महीने क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गसा था. क्रूड में नरमी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. निवेशकों की नजर रूस और यूक्रेन संकट पर भी टिकी है.


  • 08:46 (IST) 04 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में दबाव

    आज के कारोबार में SGX Nifty समेत एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.21 फीसदी कमजोरी है, जबकि निक्केई 225 में 0.14 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी गिरावट है, जबकि हैंगसेंग 1.04 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी में 0.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.


  • 08:46 (IST) 04 Apr 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स में फ्लैट ट्रेडिंग

    स्टॉक फ्यूचर्स में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 140 अंकों की तेजी रही और यह 34,818.27 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 41 अंकों की बढ़त रही और यह 14,261.50 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 15 अंकों की बढ़त रही और यह 4,545.86 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil