scorecardresearch

Stock Market: बाजार बड़ी गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 867 अंक टूटा, निफ्टी 16411 पर, Bajaj ट्विंस टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 867 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 271 अंक कमजोर होकर 16411 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 867 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 271 अंक कमजोर होकर 16411 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार बड़ी गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 867 अंक टूटा, निफ्टी 16411 पर, Bajaj ट्विंस टॉप लूजर्स

घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 850 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 16400 के करीब आ गया है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 867 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 271 अंक कमजोर होकर 16411 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. वहीं आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ है. मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली. एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुआ. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, AXISBANK, BAJAJFINSV, WIPRO, INFY, HDFC और HDFCBANK शामिल हैं.

ग्लोबल सेंटीमेंट की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.081 के लेवल पहुंच गया, जो साल 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है.


Advertisment
  • 13:38 (IST) 06 May 2022
    Zomato Stock Price: गिरावट की वजह

    Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि निवेशकों को इस बात का अहसास है कि प्रॉफिटैबिलिटी और कैश फ्लो सिर्फ रेवेन्यू ग्रोथ से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. वहीं कंपनी का हाई वैल्युएशन टिकाऊ नहीं है. जिसके चलते Zomato अपने लाइफ टाइम हाई से 65 फीसदी की गिरावट के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. कंपनी अभी भी घाटे में चल रही है, और वित्त वर्ष 2024 तक आपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में भी यह ब्रेक इवेन पर आ सकती है.


  • 13:36 (IST) 06 May 2022
    Zomato का शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

    फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है. आज यानी Zomato का शेयर 6 मई के कारोबार में अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. शेयर में करीब 5 फीसदी गिरावट रही और यह 58 रुपये पर आ गया है, जो रिकॉर्ड लो है. Zomato का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी टूट गया है. वहीं यह इश्यू प्राइस से भी 24 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 12:39 (IST) 06 May 2022
    Banking Stocks: बैंक शेयरों में गिरावट

    आज कारोबार में बैंक शेयरों में गिरावट है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.8 फीसदी या 650 अंक टूट गया है. ICICIBANK, BANKBARODA, HDFCBANK, INDUSINDBK, AUBANK, FEDERALBNK और AXISBANK में 1.5 फीसदी से 3.88 फीसदी की गिरावट है. KOTAKBANK, SBIN और PNB भी कमजोर हुए हैं.


  • 12:36 (IST) 06 May 2022
    LIC का IPO 113% सब्सक्राइब

    देश की सबसे जीवन बीमा कंपनी LIC का आईपीओ 113 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. तीसरे दिन खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा पूरा सब्सक्राइब हो सका है. कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए आरक्षित हिस्सा पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था. वहीं बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के हिस्से के लिए मिली है.


  • 12:18 (IST) 06 May 2022
    IT शेयरों में भारी गिरावट

    IT शेयरों में भारी गिरावट है. निफ्टी पर इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. WIPRO में 3.5 फीसदी गिरावट है तो INFY में 3 फीसदी से ज्यादा. TCS और HCLTECH में भी करीब 2.5 फीसदी कमजोरी है. TECHM 1.5 फीसदी टूट गया है.


  • 10:40 (IST) 06 May 2022
    GMP: ग्रे मार्केट में LIC का भाव

    मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव आज यानी 6 मई को 50 रुपये पर आ गया है. IPO Watch पर भी इसका भाव 50 रुपये पर ही दिखा रहा है. इश्यू के पहले दिन इसका भाव 85 रुपये से बढ़कर 105 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि बाद में यह 65 रुपये पर बंद हुआ. इश्यू के पहले ही दिन आरबीआई ने इमरजेंसी मीटिंग के बराद ब्याज दरों में इजाफा किया था, जिससे ग्रे मार्केट में इसका भाव घट गया.


  • 08:55 (IST) 06 May 2022
    Adani Power Q4FY22 Results

    Adani Power का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 350 गुना बढ़ गया है. कंपनी को मार्च तिमाही में 4645 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 13.13 करोड़ था. हायर रेवेन्यू के चलते कंपनी को फायदा हुआ. कुल इनकम इस दौरान 13,307.92 करोउ़ रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6902.01 करोड़ थी.


  • 08:55 (IST) 06 May 2022
    Marico Q4FY22 Results

    एफएमसीजी कंपनी Marico का मुनाफा मार्च तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 257 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इस दौरान कंपनी का आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 2161 करोड़ रुपये रहा.


  • 08:55 (IST) 06 May 2022
    Dabur India Q4FY22 Results

    Dabur India का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी घटकर 294 करोड़ रुपये रहा है. हायर इनपुट कास्ट के चलते भी मुनाफे पर असर हुआ. कंसो रेवेन्यू 7.7 फीसदी बढ़कर 2518 करोड़ रुपये रहा.


  • 08:54 (IST) 06 May 2022
    आज आएंगे Reliance Industries के नतीजे

    आज यानी 6 मई को Reliance Industries के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Canara Bank, Tata Power Company, CSB Bank, Federal Bank, Great Eastern Shipping Company, Bajaj Consumer Care, Hariom Pipe Industries और Shipping Corporation of India भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.


  • 08:43 (IST) 06 May 2022
    FII और DII डाटा

    5 मई यानी गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2,074.74 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 2,229.31 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:41 (IST) 06 May 2022
    ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.081 के लेवल पहुंच गया, जो साल 2018 के बाद सबसे ज्यादा है.


  • 08:41 (IST) 06 May 2022
    एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.61 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. निक्केई 225 भी लाल निशान में है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.29 फीसदी और हैंगसेंग में 2.49 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 2 फीसदी से ज्यादा तो कोस्पी में करीब 1.5 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी 1.54 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है.


  • 08:40 (IST) 06 May 2022
    US Market: अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones में 1063 अंकों या 3.12 फीसदी गिरावट रही और यह 32,997.97 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 4.99 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और यह 12,317.69 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 3.56 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,146.87 के स्तर पर बंद हुआ. ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब किया. इससे ग्रोथ ओरिएंटेड शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. निवेशकों की नजर अप्रैल के जॉब डाटा पर है.


Federal Bank Rupee Vs Us Dollar Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices Rbi