/financial-express-hindi/media/post_banners/BqZTNhzVsMtEod0ybTEK.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी आई है (pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी आई है. कारोबार के अंतिम घंटों में आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल स्टॉक भी मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स करीब 600 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 16000 के पार बंद हुआ है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 581 अंकों की तेजी रही है और 53,424 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 150 अंकों की तेजी रही और यह 16013 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स में 2.5 फीसदी बढ़त रही तो रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. बैंक, आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी की तेजी रही है. निफ्टी पर सिर्फ मेटल इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुआ. एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में गंद हुए हैं. SUNPHARMA, TCS, TECHM, WIPRO, NTPC और ULTRACEMCO आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं.
- 15:18 (IST) 08 Mar 2022अब फीचर फोन से भी होगा UPI पेमेंट
अब फीचर फोन से भी UPI पेमेंट हो जाएगा. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार यानी 8 मार्च को इसके लिए UPI '123PAY' लॉन्च किया है. उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च किया है, जिसका नाम डिजीसाथी है. UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकेंगे. स्कैन एंड पे छोड़ सभी तरह के ट्रांजेक्शन इससे किए जा सकेंगे.
- 14:24 (IST) 08 Mar 2022Maruti Suzuki में गिरावट जारी
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki के शेयरों में गिरावट जारी है. आज कंपनी का शेयर करीब 3.5 फीसदी गिरावट के साथ 6537 रुपये तक नीचे आ गया. जबकि सोमवार को यह 6769 रुपये पर बंद हुआ था. Maruti Suzuki अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बीते 1 महीने में ही शेयर 24 फीसदी टूट गया है.
- 11:52 (IST) 08 Mar 2022IT इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत
आज के कारोबार में निफ्टी पर IT इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुआ है. MINDTREE में 3 फीसदी तेजी है, जबकि TCS 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. TECHM में 2.5 फीसदी और INFY में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
- 11:50 (IST) 08 Mar 2022टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
कारोबार में आईटी शेयरों में अच्छी तेजी है. TCS और TECHM 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में NTPC, INFY, SUNPHARMA और HCLTECH भी शामिल हैं. वहीं आज के टॉप लूसर्ज में AXISBANK, MARUTI, TATASTEEL, SBI, HDFC और BAJFINANCE शामिल हैं.
- 11:44 (IST) 08 Mar 2022निफ्टी पर टेक्निकल व्यू
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि टेक्निकली ओवरआल स्ट्रक्चर कमजोर है. निफ्टी के लिए अब 15500 के लवेल पर बेहद अहम सपोर्ट है. अगर नीचे की ओर यह लेवल ब्रेक हुआ तो निफ्टी 15000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. वहीं सबसे बुरे केस में निफ्टी 14000 के लवेल तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड में अब 16300-16500 पहला रेजिसटेंस लेवल है. इसके पार बने रहने पर ही निफ्टी 17000 की ओर मूव करेगा.
- 10:48 (IST) 08 Mar 2022Tata Motors में गिरावट
टाटा ग्रुप के आटो शेयर Tata Motors में आज कमजोरी नजर आ रही है. शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 389 रुपये के भाव पर आ गया है. मजबूत फंडामेंटल के बाद भी इस शेयर में एक महीने में अच्छा खासा करेक्शन आ चुका है. 1 महीने में ये शेयर करीब 21 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 10:47 (IST) 08 Mar 2022SBI CARD पर ब्रोकरेज हाउस
मॉर्गन स्टैनले ने SBI CARD पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1215 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मंथली बेसिस पर क्रेडिड कार्ड इंडस्ट्री खर्च में 6.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं कंपनी के क्रेडिड कार्ड खर्च में 5.7 फीसदी की ही गिरावट है.
- 08:05 (IST) 08 Mar 2022FII और DII डाटा
सोमवार यानी 7 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने घरेलू बाजार से करीब 7,482.08 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 5,331.03 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 08:02 (IST) 08 Mar 2022क्रूड 123 डॉलर के करीब
रूस और यूक्रेन संकट के चलते एनर्जी की कीमतों में लगातार तेजी है. ब्रेंट क्रूड 123 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 120 डॉलर के आस पास है. ब्रेंट क्रूड में इस साल 65 फीसदी तेजी आ चुकी है. 1 साल में इसकी कीमतें डबल हो गई हैं.
- 08:01 (IST) 08 Mar 2022ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर
वहीं इसके पहले रूस और यूक्रेन संकट के चलते एनर्जी की कीमतों में लगातार तेजी है. क्रूड 125 से 130 डॉलर की रेंज में बना हुआ है. इस संकट का असर ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़ने की आशंका से भी निवेशक सतर्क हैं. रूस और यूक्रेन युद्ध का 13वां दिन चल रहा है, जबकि दोनों देशों में 3 दौर की बात चीत बेनतीजा साबित हुई है.
- 08:00 (IST) 08 Mar 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स में भी कमजोरी है. हैंगसेंग करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी और ताइवान वेटेड में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में हल्की बढ़त है.
- 07:59 (IST) 08 Mar 2022अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट
सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 797.42 अंकों की कमजोरी रही और यह 32,817.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 3 फीसदी गिरावट रही और यह 4,201.09 के स्तर पर बंद हुआ. यह अपने रिकॉर्ड हाई से 12 फीसदी कमजोर हो चुका है. नैस्डेक में 3.6 फीसदी गिरावट रही और यह 12,830.96 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20 फीसदी कमजोर हो चुका है.