scorecardresearch

Stock Market: यूक्रेन के रूस की मांग मानने के संकेत से सेंसेक्स 1223 अंक चढ़ा, निफ्टी 16345 पर बंद, RIL-M&M टॉप गेनर

सेंसेक्स में 1223 अंकों की तेजी रही है और 54,647 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 332 अंक बढ़कर 16345 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स में 1223 अंकों की तेजी रही है और 54,647 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 332 अंक बढ़कर 16345 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: यूक्रेन के रूस की मांग मानने के संकेत से सेंसेक्स 1223 अंक चढ़ा, निफ्टी 16345 पर बंद, RIL-M&M टॉप गेनर

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. (pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. रूस और यूक्रेन संकट के बीच ऐसी खबर आ रही है कि यूक्रेन आगे तटस्थ देश बने रहने पर राजी हो सकता है. रूस की शर्त थी कि यूक्रेन तटस्थ बना रहे, ना कि नाटो में शामिल हो. फिलहाल इस संकेत के बाद बाजार में जोरदार खरीदारी आई है. सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 16350 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में खरीदारी है तो हैवीवेट शेयरों में भी अच्छा मूवमेंट दिख रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 1223 अंकों की तेजी रही है और 54,647 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 332 अंक बढ़कर 16345 के स्तर पर बंद हुआ है.

निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. जबकि रियल्टी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स भी 2 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी है. जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ हैं. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, M&M, TECHM, SUNPHARMA, DRREDDY, INFY, HINDUNILVR, MARUTI और HDFC शामिल हैं.

Advertisment

  • 13:46 (IST) 09 Mar 2022
    सोना 2000 डॉलर के पार

    सोना 19 महीने की ऊंचाई के करीब पहुंच गया है. सोना लगातार तीसरे दिन 2000 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. आज COMEX पर सोने का भाव 2068.40 डॉलर तक पहुंचा. जबकि COMEX पर चांदी 27 डॉलर के पार है. MCX पर सोने का भाव 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. वहीं MCX पर चांदी 73000 रुपसे प्रति किलो के पार निकल गई है.


  • 13:26 (IST) 09 Mar 2022
    बाजार में चौतरफा खरीदारी

    बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. जबकि रियल्टी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स भी 2 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हें. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी है. जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में हैं.


  • 13:25 (IST) 09 Mar 2022
    बाजार में जोरदार रिकवरी

    घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. रूस और यूक्रेन संकट के बीच ऐसी खबर आ रही है कि यूक्रेन आगे तटस्थ देश बने रहने पर राजी हो सकता है. रूस की शर्त थी कि यूक्रेन तटस्थ बना रहे, ना कि नाटो में शामिल हो. फिलहाल इस संकेत के बाद बाजार में जोरदार खरीदारी आई है. सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा तेजी है, जबकि निफ्टी भी 16300 के पार ट्रेड कर रहा है.


  • 11:29 (IST) 09 Mar 2022
    HDFC Bank पर ब्रोकरेज

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर में 2000 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर के करंट प्राइस 1328 रुपये के लिहाज से इसमें 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का अर्निंग आउटलुक मजबूत है, वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक हुआ है. पियर्स की तुलना में बैंक की ग्रोथ बेहतर देखने को मिल रही है.


  • 10:57 (IST) 09 Mar 2022
    TCS का शेयर बायबैक खुला

    TCS का शेयर बायबैक ऑफर आज यानी 9 मार्च को खुल रहा है और यह 23 मार्च को बंद होगा. कंपनी के बोर्ड ने 12 जनवरी को बायबैक का एलान किया था. कंपनी के बोर्ड ने 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लिए 4,00,00,000 स्टॉक वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके तहत रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी था.


  • 09:42 (IST) 09 Mar 2022
    LIC का IPO मंजूर!

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) को लेकर एक बड़ी खबर है. CNBC-TV18 के मीडिया के हवाले से खबर है कि LIC के IPO को मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है. मार्केट रेगुलेटर पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, सरकार LIC के IPO के तहत 31 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी.


  • 09:41 (IST) 09 Mar 2022
    Zydus Lifesciences

    Zydus की यूएस बेस्ड बॉयोफार्मास्युटिकल आर्म Sentynl Therapeutics Inc ने इंजेक्शन के लिए ब्रिजबायो की न्यूलिब्री (Fosdenopterin) की बिक्री के लिए एक एसेट परचेज एग्रीमेंट किया है.


  • 09:40 (IST) 09 Mar 2022
    Bharat Forge Stock

    ऑटो एंसिलरी कंपनी Bharat Forge ने कहा है कि उसकी सब्सिडियी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स (KSSL) ने एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी सागर-मानस टेक्नोलॉजीज (SMTL) को ओपन ज्वॉइंट स्टॉक कंपनी Dastan Transnational Corporation के साथ इनकॉरपोरेट किया है.


  • 08:20 (IST) 09 Mar 2022
    क्रूड फिर 130 डॉलर पर

    रूस और यूक्रेन संकट के चलते ग्लोबल इकोनॉमी पर असर पड़ने का डर मार्केट सेंटीमेंट खराब कर रहा है. अमेरिका द्वारा रूस पर नया सैंक्शन भी बाजार के लिए निगेटिव है. क्रूड का भाव फिर 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. एनर्जी की कीमतों में तेजी है, जिससे महंगाई और बढ़ने की आशंका है. WTI क्रूड भी 128 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 08:20 (IST) 09 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 8 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 8142.60 करोड़ रुपये नि​काल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 6489.59 करोड़ रुपये की खरीदारी की.


  • 08:19 (IST) 09 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज जहां स्टॉक फ्यूचर नजर आ रहे हैं, वहीं एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में आधे फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स और ताइवान वेटेड में भी 1 फीसदी तेजी है. हैंगसेंग और शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में दिख रहे हैं. कोस्पी में हल्की कमजोरी है.


  • 08:19 (IST) 09 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट

    मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 185 अंकों की गिरावट रही और यह 32,632.64 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में इंडेक्स में 585 अंकों की तेजी रही थी. S&P 500 इंडेक्स में 0.7 फीसदी गिरावट रही और यह 4170.70 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.3 फीसदी गिरावट रही और यह 12,795.55 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial