scorecardresearch

Stock Market: बाजार कमजोर होकर बंद, सेंसेक्स 365 अंक टूटा, निफ्टी 16302 पर, RIL टॉप लूजर

सेंसेक्स में 365 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 54,470.67 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 109 अंक कमजोर होकर 16302 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 365 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 54,470.67 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 109 अंक कमजोर होकर 16302 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार कमजोर होकर बंद, सेंसेक्स 365 अंक टूटा, निफ्टी 16302 पर, RIL टॉप लूजर

घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Updates Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया है. वहीं निफ्टी भी 16300 के करीब बंद हुआ है. आज कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक और मेटल शेयरों में जोरदार मुनाफा वसूली दिखी. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी के करीब कमजोर होकर बंद हुआ. वहीं मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली. फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुए हैं. वहीं आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 365 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 54,470.67 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 109 अंक कमजोर होकर 16302 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, HCLTECH, INFY और MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, INDUSINDBK, TATASTEEL और TECHM शामिल हैं.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.121 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है, लेकिन यह 112 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल पर है.

Advertisment

  • 14:37 (IST) 09 May 2022
    रुपया रिकॉर्ड लो पर

    आज यानी 9 मई के कारोबार में रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 77.40 के लेवल को पार कर गया. डॉलर के मुकाबले आज इसमें करीब 52 पैसे की कमजोरी आई है. इसके पहले कारोबारी दिन रुपया 76.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. जबकि आज यह 77.42 के लेवत तक पहुंच गया. ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट, महंगाई फॉरेन फंड्स की बिकवाली और डॉलर में मजबूती के चलते रुपये में गिरावट आई है.


  • 12:17 (IST) 09 May 2022
    LIC IPO Last Day GMP, Subscription

    लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO आज 9 मई को यानी आखिरी दिन 200 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. आज सुबह 11:45 बजे तक इस इश्यू को ओवरआल 2 गुना से ज्यादा बोलियां मिल चुकी हैं. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो लिस्टिंग को लेकर संकेत कमजोर हो रहे हैं. मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार ग्रे मार्केट में शेयर का भाव और घटकर 40 रुपये पर आ गया है. यह इश्यू के पहले दिन से अबतक करीब 60 फीसदी कमजोर हुआ है. 17 मई को कंपनी का शेयर लिस्ट होगा.


  • 11:41 (IST) 09 May 2022
    Campus Activewear के शेयर में बढ़ी तेजी

    Campus Activewear के शेयर में तेजी बढ़ गई है. स्टॉक की लिस्टिंग 355 रुपये पर हुई थी. वहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और मजबूत हुआ है. यह इश्यू प्राइस से 33 फीसदी या 96 रुपये की मजबूती के साथ 388 रुपये पर पहुंच गया है. यह इश्यू 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खुला था और करीब 52 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


  • 11:39 (IST) 09 May 2022
    RIL पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने RIL के शेयर ADD करने की सलाह दी है और टारगेट 2865 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने RIL के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 2935 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने RIL के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 3200 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी RIL के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 2955 रुपये का रखा है.


  • 11:39 (IST) 09 May 2022
    RIL के शेयर में गिरावट

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी ने वीकेंड पर अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज शेयर में मुनाफा वसूली देखी जा रही है. शेयर करीब 3.5 फीसदी टूटकर 2,534 रुपये के भाव पर आ गया है, जबकि बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 2611 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं.


  • 10:22 (IST) 09 May 2022
    Campus Activewear: लिस्टिंग पर 22% रिटर्न

    जूते बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Campus Activewear की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. Campus ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जबकि इसकी बीएसई पर लिस्टिंग 355 रुपये पर हुई है. यानी लिस्टिंग पर शेयर ने 22 फीसदी या 63 रुपये का रिटर्न दिया है. यह इश्यू 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खुला था और करीब 52 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


  • 08:47 (IST) 09 May 2022
    Canara Bank Q4FY22 Results

    Canara Bank को वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में 1666 करोड़ का मुनाफा हुआ है. यह एक साल पहले की समान तिमाही से करीब 61 फीसदी ज्यादा है. बैंक के NPA में भी सुधार हुआ है. बैंक का NPA 7.80 फीसदी से घटकर 7.51 फीसदी पर आ गया है. वहीं नेट NPA भी 2.86 फीसदी से घटकर 2.65 फीसदी रह गया है.


  • 08:47 (IST) 09 May 2022
    Federal Bank Q4FY22 Results

    Federal bank का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13.2 फीसदी बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा है. बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 3843.87 करोड़ से बढ़कर 3948.24 करोड़ रुपये रही है. बैंक का सालाना मुनाफा 1889 करोड़ रुपये रहा है. बैंक के NPA में भी गिरावट दर्ज की गई है. ग्रॉस NPA 3.41 फीसदी से घटकर 2.80 फीसदी रहा. जबकि नेट NPA करीब 1.19 फीसदी से घटकर 0.92 फीसदी रह गया है.


  • 08:46 (IST) 09 May 2022
    Tata Power Company Q4 Results

    Tata Power Company का मुनाफा सालाना आधार पर 31.4 फीसदी बढ़कर 632.4 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 15.4 फीसदी बढ़कर 11,960 करोड़ रुपये पहुंच गया.


  • 08:46 (IST) 09 May 2022
    HCL Technologies

    आईटी सेवा कंपनी HCL Technologies की UK बेस्ड सहायक कंपनी ने 53 मिलियन CHF (स्विस फ्रैंक) के लिए स्विट्जरलैंड बेस्ड डिजिटल बैंकिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट Confinale AG का अधिग्रहण किया है. यह अधिग्रहण 1 जुलाई 2022 तक पूरा होने की संभावना है.


  • 08:45 (IST) 09 May 2022
    Campus Activewear

    आज यानी 9 मई को Campus Activewear का शेयर बाजार में लिस्ट होगा. शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर होगी.


  • 08:45 (IST) 09 May 2022
    Reliance Industries Q4FY22 Results

    RIL का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 20.2 फीसदी बढ़कर 18,021 करोड़ रुपये रहा है. मजबूत आपरेटिंग इनकम के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्यू Q4FY22 में सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 2,32,539 करोड़ रुपये रहा. जबकि EBITDA 28 फीसदी बढ़कर 33,968 करोड़ रुपये रहा है. टेलिकॉम, रिटेल और आयल टु केमिकल सभी सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली.


  • 08:03 (IST) 09 May 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 9 मई को कुछ कंपनियां मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें UPL, PVR, Godrej Agrovet, Infibeam Avenues, Dalmia Bharat, Aarti Drugs, Borosil, Central Bank of India, CMS Info Systems, Craftsman Automation, Vedant Fashions, Suven Pharmaceuticals, ISMT, Mold-Tek Packaging और Visaka Industries प्रमुख हैं.


  • 08:01 (IST) 09 May 2022
    FII और DII डाटा

    बीते हफ्ते शुक्रवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 5,517.08 करोड़ रुपये का निवेश निकाल लिया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 3,014.85 करोड़ रुपये बाजार में लगाए.


  • 07:59 (IST) 09 May 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 1.21 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. निक्केई 225 में 2.09 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 1.68 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में भी 0.81 फीसदी गिरावट है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.31 फीसदी की बढ़त दिख रही है.


  • 07:59 (IST) 09 May 2022
    Brent Crude 112 डॉलर प्रति बैरल पर

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है, लेकिन यह 112 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 07:58 (IST) 09 May 2022
    बीते हफ्ते अमेरिकी बाजारों का हाल

    पिछले हफ्ते की बात करें तो Nasdaq में 1.54 फीसदी, S&P 500 में 0.21 फीसदी और Dow में 0.24 फीसदी कमजोरी देखने को मिली. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगर बॉन्ड यील्ड में और तेजी आती है तो इस हफ्ते बाजार फिर कमजोर हो सकता है. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.121 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया है.


  • 07:58 (IST) 09 May 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी

    इस हफ्ते ट्रेडिंग के पहले स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आ रहे हैं. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. Dow Jones 99 अंक टूटकर 32,899.37 के स्तर पर बंद हुअर. NASDAQ में 1.40 फीसदी कमजोरी रही और यह 12,144.66 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 0.57 फीसदी टूटकर 4,123.34 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil