/financial-express-hindi/media/post_banners/CO8omgXp3o4lKp7cqKNH.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में खरीददारी रही है. निफ्टी 14950 के करीब बंद हुआ है. सेंसेक्स के स्तर को पार कर गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में फिलहाल 319 अंकों की तेजी रही है और यह 49525 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 119 अंकों की तेजी रही है और यह 14942 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल, आटो और फार्मा सेक्टर से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. मेटल इंडेक्स 3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में करीब 3 फीसदी और आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. आज एलएंडटी, डॉ रेड्डीज और सनफार्मा टॉप गेनर्स में शामिल हैं, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और एचसीएल टेक में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को डाउ जोंस रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ. अन्य बाजार भी मजबूत बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में एलएंडटी, डॉ रेड्डीज, सनफार्मा, NTPC, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और ONGC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Axis बैंक और एशियन पेंट शामिल हैं.