scorecardresearch

Stock Market News: सेंसेक्स में 471 अंकों की गिरावट और निफ्टी 14,700 के नीचे बंद, बैंकिंग और फाइनेंसियल शेयरों में रही बिकवाली

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Update

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. दिन भर के कारोबार की समाप्ति पर Sensex और Nifty गिरावट के साथ बंद हुए हैं. कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 49,171.28 पर खुला था और 49,171.28 पर पहुंचा लेकिन अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सका. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स एक कारोबारी दिन पहले के मुकाबले 471.01 प्वाइंट गिरकर 48,690.80 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी रही और आईटी सेक्टर में भी बिकवाली रही.

Nifty 50 आज कारोबार की शुरुआत में 14,823.55 प्वाइंट पर खुला था और 14,824.05 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन कारोबारी की समाप्ति पर यह एक कारोबारी दिन पहले के मुकाबले 154.25 प्वाइंट नीचे 14,696.50 पर बंद हुआ. निफ्टी पर लिस्टेड 50 स्टॉक्स में आज 15 में तेजी रही और शेष 35 गिरावट के साथ बंद हुए. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो महंगाई बढ़ने की चिंता से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. मंगलवार को डाउ जोंस 475 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही.

Advertisment

Sensex पर टाइटन में सबसे अधिक मजबूती

सेंसेक्स पर सबसे अधिक मजबूती आज टाटइन के शेयरों में आई और यह 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 1454.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में आज टाइटन के बाद मारुति और पावरग्रिड में तेजी रही. मारुति 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 6820.40 रुपये और पॉवरग्रिड 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 225.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली आज इंडसइंड बैंक में रही. इंडसइंड बैंक 3.35 फीसदी की गिरावट के साथ 917.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक के बाद सबसे अधिक गिरावट एचयूएल और ओएनजीसी में रही. एचयूएल के शेयर 3.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2329.05 रुपये और ओएनजीसी के शेयर 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 115.05 रुपये के भाव पर बंद हुए.

Nifty पर टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर आज सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में रही. कारोबार की समाप्ति पर टाटा मोटर्स 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 325.55 पर बंद हुआ. इसके बाद सबसे अधिक तेजी टाइटन और मारुति के शेयरों में रही. टाइटन 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 1458.50 और मारुति 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 6825 पर बंद हुआ.

निफ्टी पर सबसे अधिक बिकवाली टाटा स्टील के शेयरों में रही और यह 4.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1175 के भाव पर बंद हुआ. टाटा स्टील के बाद हिंडालको और जेएसडब्ल्यूस्टील में सबसे अधिक बिकवाली रही. हिंडालको 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ 398.50 रुपये और जेएसडब्ल्यूस्टील 3.45 फीसदी की गिरावट के साथ 708.95 पर बंद हुआ.

Nse Nifty Bse Sensex