/financial-express-hindi/media/post_banners/mInou3yjf1mpNRtg5iD2.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क दिखे हें. आज इंट्राडे में बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दायरे में लेकिन हरे निशान में बंद हुए ​हैं. निफ्टी 14700 के नीचे बंद हुआ. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 73 अंकों की तेजी रही है और यह 48,764.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 16 अंकों की तेजी के साथ 14681 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आटो, मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंक शेयरों में अच्छा खासा मुनाफा वसूली देखने को मिली है. हालांकि एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी रही. अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. एशियन पेंट्स और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे हैं तो इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे हैं. इसके पहले 13 मई को शेयर बाजार बंद था. जबकि 12 मई को कमजोर होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में तीन दिनों के बाद तेजी लौटी है. गुरूवार को डाउ जोंस 434 अंक चढ़कर 34,021 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में बढ़त दिखी है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला हैं. सेंसेक्स 30 के 9 शेयरों में ही तेजी रही है, जबकि 21 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, M&M, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, एनटीपीसी, ओएनजीसी और सनफार्मा शामिल हैं.