/financial-express-hindi/media/post_banners/5rxv2S0c7D4o46Fbv6OF.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कोरोना वायरस के घट रहे मामलों ने भी बाजार सेंटीमेंट मजबूत किया है. आज के काराबार में निफ्टी ने 15100 का लेवल पार कर लिया है. वहीं सेंसेक्स भी 50,200 के करीब बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 613 अंकों की तेजी रही है और यह 50193 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 185 अंकों की तेजी है और यह 15108 के स्तर पर बंद हुआ है. आटो, बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. हालांकि एफएमसीजी और फार्मा में दबाव रहा है. आज लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज आटो और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स में रहे हैं. एयरटेल और आईटीसी में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को US मार्केट कमजोर बंद हुए थे. डाउ जोंस में 54 अंकों की गिरावट रही थी और यह 34,328 के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि आज एशियाई बाजारों में शानदार तेजी रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 4 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में M&M, बजाज आटो, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं. वहीं एयरटेल, आईटीसी, डॉ रेड्डी और एसबीआई में कमजोरी रही है.