/financial-express-hindi/media/post_banners/ozxI1NKrfpHvCRjqaB3I.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क दिखे हैं. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी 14900 के करीब तक लुढ़क गया है. सेंसेक्स भी 49600 के नीचे बंद हुआ है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 4338 अंकों की कमजोरी रही है और यह 49,564.86 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 3124 अंक कमजोर होकर 14906 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी दबाव रहा है. रियल्टी शेयरों में आज खरीददारी रही है. आज M&M, इंडसइंड बैंक और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं. वहीं ओएनजीसी, सनफार्मा और पावरग्रिड टॉप लूजर्स में शामिल हैं. बुधवार को ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिला था. डाउ जोंस 165 अंक गिरकर बंद हुआ था. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 9 में तेजी रही है. टॉप गेनर्स में M&M, इंडसइंड बैंक, TITAN, LT, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में ONGC, सनफार्मा, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, कोटक बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.