/financial-express-hindi/media/post_banners/aa71g1k31xtgi7mOllJL.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 14350 के फिर नीचे आ गया है. सेंसेक्स भी 200 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 202 अंकों की कमजोरी रही है और यह 47,878 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 65 अंकों की गिरावट रही है और यह 14341 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले गुरूवार को बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. आज के कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. सरकारी बैंकों में कुछ खरीददारी देखने को मिली. एनटीपीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं तो M&M, Dr Reddy's और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार के कारोबार में डाउ जोंस 300 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था. S&P 500 और नैसडेक में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 8 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 22 शेयरों में कमजोरी नजर आई है. आज के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, और एशियन पेंट शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में M&M, Dr Reddy's, एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.