/financial-express-hindi/media/post_banners/J3cWsQ381vViLYfEOvpW.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. कारोबार के अंत में निफ्टी 15200 के करीब पहुंच गया है. वहीं सेंसेक्स भी 100 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. वहीं मेटल शेयरों में कमजोरी ने तेजी पर ब्रक लगाया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 111 अंकों की तेजी रही है और यह 50,652 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 22 अंकों की तेजी रही है और यह 15198 के स्तर पर बंद हुआ है. कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने और वैक्सीनेशन तेज होने की उम्मीदों से बाजार में तेजी कायम है. लगातार 10 दिन से कोविड 19 के रिकवर मामले नए मामलों की तुलना में ज्यादा हैं. एसबीआई, एलएंडटी और आईटीसी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंडसइंड बैंक और टाइटन कंपनी टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को डाउ जोंस 124 अंक चढ़कर बंद हुआ था. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, LT, आईटीसी, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, मारुति और बजाज आटो शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और M&M शामिल हैं.