/financial-express-hindi/media/post_banners/B1wpr8U9tDH536ob7hZT.jpg)
Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. निफ्टी 14500 के करीब पहुंच गया है. आज बैंक और फाइनेंशियल समेत तकरीबन हर सेक्टर में खरीददारी रही है. मेटल और रियल्टी शेयरों में भी अच्छा एक्शन देखने को मिला है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 508 अंकों की तेजी रही है और यह 48,387 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 144 अंकों की तेजी रही है और यह 14485 के स्तर पर बंद हुआ है. नतीजों के बाद ICICI बैंक में 4 फीसदी के करीब तेजी रही है. एक्सिस बैंक और एसबीआई भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बड़े नतीजों से पहले DOW FUTURES में सर्तक कारोबार हो रहा है. हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे. वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीददारी रही है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 7 लाल निशान में. टॉप गेनर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक और ICICI बैंक में करीब 4 फीसदी की तेजी रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, पावरग्रिड, एचयूएल, बजाज आटो और आरआईएल भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, सनफार्मा और टीसीएस टॉप लूजर्स में शामिल हैं.