/financial-express-hindi/media/post_banners/HnPAAxfwW7SJ28aBg1eh.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत होकर बंद हुए हैं. निफ्टी 15300 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स भी 380 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 12 मार्च के बाद पहली बार 51 हजार के पार निकला है. आईटी शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है. जबकि मेटल और सरकारी बैंक शेयरों में बिकवाली रही है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 380 अंकों की तेजी रही है और यह 51,017.52 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 93 अंकों की तेजी रही है और यह 15301 के स्तर पर बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं पावरग्रिड और एनटीपीसी टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 7 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, M&M,, मारुति, HDFC, टेक महिंद्रा और एलएंडटी शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, कोटक् बैंक, डॉ रेड्डीज और HDFC बैंक शामिल हैं.