/financial-express-hindi/media/post_banners/QTpRAufnOru7iMQ9tKpJ.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 27 अप्रैल को तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी एक बार फिर 14650 के पार निकल गया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 558 अंकों की तेजी है और यह 48,944.14 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 168 अंकों के करीब मजबूती देखने को मिली है और 14653 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में खरीददारी देखी गई है. अन्य प्रमुख इंडैक्स भी मजबूत हुए हैं. रिलायंस इंडस्ट्री आज करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एसबीआई में 2.5 फीसदी तेजी रही है. वहीं नतीजों के बाद मारुति में 1.5 फीसदी के करीब गिरावट रही. एनटीपीसी और कोटक बैंक भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं. इसके पहले सोमवार यानी 26 अप्रैल को भी बाजार मजबूत बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को नैसडेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों में आज मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है.
ये हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 7 में कमजोरी रही है. टॉप गेनर्स में एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडस्इंड बैंक, एसबीआई, HDFC बैंक, एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, Dr Reddy's और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.