/financial-express-hindi/media/post_banners/zUnovswHuHJMH4q47vXp.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी खरीददारी देखने को मिली. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत रहे और कारोबार की समाप्ति पर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 51,381.27 प्वाइंट पर खुला था. इसके बाद 51,529.32 प्वाइंट तक यह पहुंचा. कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 307 अंकों की तेजी के साथ 51,422.88 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में आज 13 हरे सिग्नल में बंद हुए जबकि शेष 17 लाल रंग में बंद हुए. बीएसई पर Reliance और M&M टॉप गेनर्स रहे. वहीं सनफार्मा और डॉ रेड्डीज टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.
निफ्टी 50 आज के कारोबार की शुरुआत में 15421.2 पर खुला था और दिन भर के कारोबार में 15,469.65 प्वाइंट तक पहुंचा था. कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 109.05 अंकों की तेजी के साथ 15,446.90 प्वाइंट पर बंद हुआ. निफ्टी 50 पर लिस्टेड 50 स्टॉक्स में आज 26 में तेजी रही. आज के काररोबार में मेटल शेयरों में जोरदार तेजी रही. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों का भी बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि फार्मा शेयरों पर दबाव दिखा.
BSE Sensex पर रिलायंस और महिंद्रा के शेयरों में खरीदारी
सेंसेक्स पर आज दिन भर के कारोबार में सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस के शेयरों में रही और दिन भर के कारोबार की समाप्ति पर यह 2094.90 के भाव पर बंद हुआ. रिलांयस के बाद सबसे M&M के शेयर 2.13 फीसदी की तेदी के साथ 846.20 रुपये के भाव पर और एचडीएफसी बैंक 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 1501.15 रुपये के भाव पर बंद हुए.
सेंसेक्स पर सनफार्मा में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 669.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद BAJAJFINSV 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 11686.20 रुपये के भाव पर और आईसीआईसीआई बैंक 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 643.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty पर इन शेयरों में रही तेजी और इनमें बिकवाली
निफ्टी पर आज सबसे अधिक तेजी रिलायंस के शेयरों में देखने को मिला. रिलायंस के शेयर आज 5.96 फीसदी की तेजी के साथ 2093.80 रुपये के भाव पर बंद हुए. रिलायंस के बाद ग्रासिम 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 1465.90 रुपये के भाव पर और अडाणी पोर्ट्स 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 777.10 रुपये के भाव पर बंद हुए.
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे अधिक बिकवाली सनफार्मा में रही. सनफार्मा आज के कारोबार में 3.93 फीसदी की गिरावट के साथ 672 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद SHREECEM 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 27,594.95 पर और BAJAJFINSV 1.4 फीसदी गिरावट के साथ 11721.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ.