/financial-express-hindi/media/post_banners/ybpovKimCL8MwWpNor6V.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. बाजार दिन की गिरावट से उबरते हुए तकरीबन फ्लैट बंद हुआ है. निफ्टी ने फिर 14600 का स्तर पार कर लिया है. कारोबार के अंत में निफ्टी में फिलहाल 3 अंकों की बढ़त रही है और यह 14634 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 690 अंक सुधरकर 48719 के स्तर पर बंद हुआ है. शुक्रवार की क्लोजिंग से सेंसेक्स में 64 अंकों की गिरावट रही है. आज सेंसेक्स इंट्राडे में 48028 के स्तर तक कमजोर हुआ था. इसके पहले कमजोर ग्लोबल संकेतों और 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज यानी 3 मई के कारोबार में शेयर बाजार की बड़ी गिरावट के साथ शुरूआत हुई थी. निफ्टी 14400 के करीब चला गया था.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है. हालांकि मेटल और एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी है. नतीजों के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दिखी है. टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं. वहीं एयरटेल, एचयूएल और मारुति टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली रही है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 12 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में एयरटेल, एचयूएल, मारुति, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईटीसी शामिल हैं.