/financial-express-hindi/media/post_banners/hO98d1Y7i5pe5TATU28q.jpg)
उतार चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. (pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. रूस द्वारा यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया गया. वहीं रूसी सेना का एक्शन यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूरे देश में तेज हुआ है. इसके चलते आज सेंटीमेंट और कमजोर हुए हैं. घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 16250 के करीब आ गया है. आज कारोबार में चौतरफा बिकवाली रही है. आटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए. हालांकि आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 1104 अंकों की गिरावट रही है और यह 53,998 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 336 अंक टूटकर 16162 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है. TITAN, MARUTI, ASIANPAINT, M&M, HINDUNILVR और AXISBANK आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं. जबकि DRREDDY, ITC, TECHM और SUNPHARMA आज के टॉप गेनर्स रहे हैं.
- 15:25 (IST) 04 Mar 2022Auto Stocks में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में AUTO शेयरों में बिकवाली सबसे ज्यादा है. निफ्टी पर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. TVSMOTOR, MARUTI, HEROMOTOCO और TATAMOTORS में 4 से 5 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. M&M और ASHOKLEY में भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.
- 15:21 (IST) 04 Mar 2022शेयर बाजार में फिर बढ़ी गिरावट
शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी हो गई है. सकेंसेक्स 824 अंक टूटकर 54279 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 265 अंक टूटकर 16233 के स्तर पर है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 7 में तेजी है. DRREDDY और ITC टॉप गेनर्स हैं तो TITAN और MARUTI टॉप लूजर्स हैं.
- 14:28 (IST) 04 Mar 2022NSE: MD-CEO के लिए मांगे आवेदन
NSE ने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के लिए आवेदनक मांगे हैं. IPO लाने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. यह आवेदन 25 मार्च से पहले करना होगा. बता दें कि NSE खुद पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है. जून में मौजूदा एमडी और सीईओ विक्रम लिमये का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.
- 14:26 (IST) 04 Mar 2022Gold, Silver Prices
रूस और यूक्रेन संकट के चलते सोने और चांदी में तेजी बनी हुई है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 52,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर्स 0.6 फीसदी मजबूत होकर 68,296 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोना 1,950 डॉलर के पार चला गया, जो 14 महीने का हाई है.
- 13:34 (IST) 04 Mar 2022Vodafone Idea में गिरावट
टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea के शेयरों में आज गिरावट है. कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ आज 10.50 रुपये के भाव पर आ गया है. कंपनी के बोर्ड ने ने अपने प्रमोटर्स के जरिए प्रीफरेंशियल बेसिस पर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. एक्सपट्र और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फंडरेजिंग के जरिए कंपनी अपने ड्यू कम कर सकेगी. लेकिन यह कंपनी के ग्रोथ के लिए पर्याप्त नहीं है.
- 11:19 (IST) 04 Mar 2022बाजार में बढ़ी गिरावट
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला तेज किए जाने से बाजार में गिरसवट बढ़ी है. सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 16200 के नीचे आ गया है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. क्रूड का भाव 112 डॉलर के पार है.
- 09:28 (IST) 04 Mar 2022Vodafone Idea
टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने कहा कि बोर्ड ने अपने प्रमोटर्स के जरिए प्रीफरेंशियल बेसिस पर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. इसने यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 13.30 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 338.3 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला किया है.
- 09:28 (IST) 04 Mar 2022Wockhardt का राइट्स इश्यू
कंपनी का 748 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 15 मार्च को सब्सक्रिप्सन के लिए खुलेगा. इश्यू के लिए क्लोजिंग डेट 22 मार्च होगी. कंपनी 9 मार्च की रिकॉर्ड तिथि के अनुसार शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 10 इक्विटी शेयरों के लिए तीन राइट्स इक्विटी शेयर जारी करेगी.
- 09:27 (IST) 04 Mar 2022SJVN
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन कंपनी SJVN ने हिमाचल प्रदेश में अपनी 210 मेगावाट की लुहरी-1 पनबिजली परियोजना और उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट परासरण सौर ऊर्जा परियोजना के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल कर लिया है.
- 09:26 (IST) 04 Mar 2022Bank और IT शेयरों में बिकवाली
आज कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी कमजोर हुआ है. आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी करीब 1.5 फीसदी गिरावट है. फार्मा, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली है.
- 08:04 (IST) 04 Mar 2022Brent Crude में फिर तेजी, 112 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिली है और यह 112 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया. रूस द्वारा यूक्रेन में न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया गया है, जिसके बाद से क्रूड में उछाल देखने को मिला. क्रूड 1 साल में 80 फीसदी से ज्यादा और 3 महीने में ही 70 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ है.
- 08:03 (IST) 04 Mar 2022FII और DII डाटा
विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है. गुरूवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 6,644.65 करोड़ रुपये निकाल लिए. हालांकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 4,799.24 करोड़ रुपये बाजार में निवेश किया.
- 08:01 (IST) 04 Mar 2022रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला
रूस द्वारा यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले की खबर है. यूक्रेन ने भी इस खबर का दावा किया है कि रूस ने जेपोरीजिया के प्लांट पर हमला किया है, जिसके बाद वहां भीषड़ आग लग गई है.
- 08:00 (IST) 04 Mar 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX NIFTY में करीब 2 फीसदी गिरावट है. निक्केई 225 और हैंगसेंग में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट में आधे फॅीसदी से ज्यादा गिरावट है. जबकि कोस्पी 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.
- 07:59 (IST) 04 Mar 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. Dow Jones में 96.69 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,794.66 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 4,363.49 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक में 1.56 फीसदी कमजोरी रही और यह 13,537.94 के स्तर पर बंद हुआ. सॉफ्टवेयर शेयरों Okta और Snowflake में 8 फीसदी और 15 फीसदी गिरावट रही. जबकि डिफेंसिव शेयरों में बढ़त रही.