/financial-express-hindi/media/post_banners/USE36oDQEa3voxdILxJ8.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: शेयर बाजार अपनी पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी रही. लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स पर भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स अपने उपरी स्तरों से 743 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 14500 के नीचे बंद हुआ. कारोबार में बेंक और फार्मा शेयरों में गिरावट रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2 फीसदी गिरावट ने भी कारोबारी सेंटीमेंट खराब किया. फिलहाल सेंसेक्स में 465 अंकों की कमजोरी रही और यह 48254 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 138 अंक कमजोर होकर 14497 के स्तर पर बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 48997 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं निफ्टी भी 14700 के पार निकल गया था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बेहतर अर्निंग से अमेरिकी बाजार को सपोर्ट मिला है. सोमवार को डाउ जोंस करीब 238 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में दबाव दिखा है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं , जबकि 21 शेयरों में गिरावट रही है. टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, सनफार्मा, HDFC बैंक, HDFC और इंफोसिस शामिल हैं.