/financial-express-hindi/media/post_banners/Sfk41D1XLaIYpq4fmlvE.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स चढ़कर बंद हुए हैं. निफ्टी 14700 के पार निकल गया है. सेसेंक्स भी 250 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. आज के कारोबार में आटो, आईटी और मेटल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी रही और यह 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 107 अंकों के करीब मजबूत हुआ है और 14725 के स्तर पर बंद हुआ. आज फार्मा शेयरों पर हल्का दबाव देखने को मिला है. बजाज आटो, HDFC और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे हैं. इसके पहले बुधवार को आरबाईआई के एलानों से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला था. इमरजेंसी हेल्थ सिक्योरिटी के लिए 50 हजार करोड़ दिए जाने के एलान से फार्मा शेयरों में तेजी आई थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.
ये हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी है. कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 10 लाल निशान में. बजाज आटो, HDFC, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, NTPC और ONGC शामिल हैं.