/financial-express-hindi/media/post_banners/JOjJMoxUmJmbdx35tVhD.jpg)
आज के टॉप गेनर्स में एमएंडएम, एचडीएफसी, कोटक बैंक और टाटा स्टील रहे जबकि नेस्ले, टेकएम, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचसीएल में बिकवाली का दबाव रहा. (image: pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. शुरुआती कारोबार में मार्केट हरे निशान में था लेकिन दिन भर की उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज (1 जून) 185.24 अंकों की गिरावट के साथ 55,381.17 और निफ्टी 61.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,522.75 पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में एमएंडएम, एचडीएफसी, कोटक बैंक और टाटा स्टील रहे जबकि नेस्ले, टेकएम, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचसीएल में बिकवाली का दबाव रहा. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को आज सपोर्ट तो मिला लेकिन आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली ने दबाव अधिक बढ़ा दिया.
- 16:09 (IST) 01 Jun 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एमएंडएम, एचडीएफसी और कोटक बैंक में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली नेस्ले, टेक एम और बजाज फिनसर्व में रही.
- 16:08 (IST) 01 Jun 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज ऑटो, हिंडालको और टेकएम सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 13:21 (IST) 01 Jun 2022PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज
PNB Rate Hike: आम लोगों के लिए अब ईएमआई चुकाना और अधिक महंगा हो सकता है. पीएनबी ने अपने यहां सभी अवधि के कर्ज को महंगा कर दिया है.
- 13:21 (IST) 01 Jun 2022PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज
PNB Rate Hike: आम लोगों के लिए अब ईएमआई चुकाना और अधिक महंगा हो सकता है. पीएनबी ने अपने यहां सभी अवधि के कर्ज को महंगा कर दिया है.
- 13:15 (IST) 01 Jun 2022PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज
PNB Rate Hike: आम लोगों के लिए अब ईएमआई चुकाना और अधिक महंगा हो सकता है. पीएनबी ने अपने यहां सभी अवधि के कर्ज को महंगा कर दिया है.
- 11:53 (IST) 01 Jun 2022HDFC Bank पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 1850 रुपये रखा है. करंट प्राइस 1387 रुपये के लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी HDFC Bank में BUY की सलाह दी है और टारगेट 1690 रुपये का दिया है.
- 11:53 (IST) 01 Jun 2022LPG Price Cut
महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 135 रुपये प्रति सिलिंडर घटाए हैं. इस कटौती के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 2354 रुपये की बजाय 2219 रुपये में मिलेगा. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.
- 10:56 (IST) 01 Jun 2022सरकारी बीमा योजनाओं का बढ़ा प्रीमियम
सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं PMJJBY और PMSBY का प्रीमियम बढ़ा दिया है. ऐसा इन योजनाओं को आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनाए रखने को लिए किया गया है. PMJJBY की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. इस तरह यह सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है. PMJJBY के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. नई प्रीमियम दरें 1 जून 2022 से प्रभावी मानी गई हैं.
- 09:58 (IST) 01 Jun 2022eMudhra की मजबूत लिस्टिंग
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर eMudhra की आज यानी 1 जून को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस 256 रुपये था, जबकि इसका शेयर आज बीएसई पर 271 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर 6 फीसदी या 15 रुपये रिटर्न मिला है. इश्यू का साइज करीब 413 करोड़ रुपये का था.
- 09:07 (IST) 01 Jun 2022eMudhra Listing
eMudhra के शेयरों की आज यानी 1 जून 2022 को लिस्टिंग होगी. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये था. यह ओवरआल 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- 09:07 (IST) 01 Jun 2022Bharat Dynamics News
राज्य के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics ने भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना को एस्ट्रा एमके-आई बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) एयर टू एयर मिसाइल और सहयोगी उपकरणों की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2971 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:07 (IST) 01 Jun 2022Campus Activewear Q4 FY22 Result
Campus Activewear का मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 4 गुना बढ़कर 39.60 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 10.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
- 09:06 (IST) 01 Jun 2022Rail Vikas Nigam News
ज्वॉइंट वेंचर RVNL - Bhartia को सिंगल लाइन बीजी सुरंग के निर्माण के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से स्वीकृति पत्र (LoA) प्राप्त हुआ है. परियोजना की कुल अनुमानित लागत 560.26 करोड़ रुपये है.
- 09:06 (IST) 01 Jun 2022Bata India News
फुटवियर निर्माता की पैरेंट कंपनी ब्लॉक डील के जरिए 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. फ्लोर प्राइस 1750 रुपये प्रति शेयर (मौजूदा बाजार मूल्य से 6.8 फीसदी डिस्काउंट) और डील साइज 630 करोड़ रुपये का होगा. जेपी मॉर्गन सौदे के लिए मर्चेंट बैंकर है और ब्लॉक डील के बाद हिस्सेदारी 90 दिनों के लिए लॉक इन होगी.
- 09:06 (IST) 01 Jun 2022HFCL
HFCL ने अपनी मटेरियल सब्सिडियरी HTL के साथ देश के प्रमुख निजी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक से 237.25 करोड़ रुपये के खरीद आदेश ('PO') प्राप्त किए हैं. कंपनी ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति करेगी. अनुबंध अक्टूबर 2022 तक एग्जीक्यूट किया जाएगा.
- 09:04 (IST) 01 Jun 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 31 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1003.56 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1845.15 करोड़ का निवेश किया.
- 09:01 (IST) 01 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 116 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 115 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.873 फीसदी के लेवल पर है.
- 09:01 (IST) 01 Jun 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.17 फीसदी गिरावट है. निक्केई 225 में 0.70 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की तेजी है. हैंगसेंग में 0.42 फीसदी गिरावट है तो ताइवान वेटेड में 0.24 फीसदी कमजोरी है. कोस्पी में 0.61 फीसदी मजबूती देखने को मिल रही है तो शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी कमजोरी है.
- 09:00 (IST) 01 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones में 223 अंकों की कमजोरी रही और यह 32,990.12 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.6 फीसदी गिरावट रही और यह 4,132.15 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 0.4 फीसदी गिरावट रही और यह 12,081.39 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में पूरे मई महीने में 2.1 फीसदी कमजोरी आई है. निवेशकों में महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है. महंगाई से चलते इकोनॉमिक ग्रोथ सुस्त पड़ने की आशंका है.