scorecardresearch

Stock Market: IT-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 106 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16240 पर, TATASTEEL टॉप लूजर

सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,364.85 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 62 अंक टूटकर 16240 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,364.85 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 62 अंक टूटकर 16240 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: IT-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 106 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16240 पर, TATASTEEL टॉप लूजर

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 16250 के नीचे पहुंच गया है. आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 5 फीसदी कमजोर हुआ है, वहीं आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए हैं. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 0.80 फीसदी की गिरावट रही है. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,364.85 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 62 अंक टूटकर 16240 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में गिरावट रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में और 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, ASIANPAINT और INDUSINDBK शामिल हें. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, SUNPHARMA, NTPC और TITAN शामिल हैं.

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट पर बंद हुए. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार है. वहीं ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 103 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 101 डॉलर प्रति बैरल पर है.

Advertisment

  • 14:07 (IST) 10 May 2022
    Delhivery IPO

    सप्लाई चेन कंपनी Delhivery का आईपीओ कल (11 मई) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. निवेशक इस आईपीओ में 462-487 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयरों को लेकर खास उत्साह नहीं दिख रहा है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने इस इश्यू को रेट नहीं किया है.


  • 13:59 (IST) 10 May 2022
    Go Fashion पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1300 रुपये पर बनाए रखा है. रिपोर्ट के अनुसार Go Fashion लगातार निवेश बढ़ा रही है. हाल फिलहाल में कीमतें बढ़ाने का फायदा मिल रहा है और यह मार्जिन के फ्रंट पर कंफर्ट पोजिशन पर है. स्टोर एडिशन पर फोकस है और हर साल 120 से 130 स्टोर जोड़ने का टारगेट है. रेवेन्यू और EBITDA में सालाना आधार पर 29 फीसदी और 53 फीसदी ग्रोथ दिखी है. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी बेहतर है और नए प्रोडक्ट में मामले में लगातार सफलता मिल रही है.


  • 13:56 (IST) 10 May 2022
    Prudent Corporate Advisory Services IPO

    दिग्गज म्यूचुअल फंड एडवायजरी फर्म प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज का 539 करोड़ रुपये का आईपीओ आज (10 मई) खुल गया है. इस इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान दिख रहा है और शुरुआती एक घंटे में उनके लिए आरक्षित हिस्सा 44 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. ओवरऑल बात करें तो यह इश्यू 22 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. यह इश्यू 12 मई तक खुला रहेगा और निवेशक 595-630 रुपये के प्राइस बैंड में इसमें पैसे लगा सकेंगे. इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 85,49,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इश्यू खुलने से पहले कंपनी एंकर निवेशकों से 159 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.


  • 10:03 (IST) 10 May 2022
    Rainbow IPO की लिस्टिंग कमजोर

    देश की लीडिंग मल्टी स्पेशिएलिटी पेडियाट्रिक और गाइनी हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर लिस्टिंग हुई है. शेयर आज बीएसई पर 7 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. IPO के तहत इश्यू प्राइस 542 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 506 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग पर शेयर ने निवेशकों को 36 रुपये प्रति शेयर या करीब 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.


  • 08:58 (IST) 10 May 2022
    Godrej Agrovet Q4FY22 Results

    Godrej Agrovet का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 120.6 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये रहा है. हायर अदर इनकम, आपरेटिंग इनकम और मजबूत टॉपलाइन का फायदा कंपनी को मिला है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 42 फीसदी बढ़कर 2081 करोड़ रुपये हो गया है.


  • 08:58 (IST) 10 May 2022
    KEI Industries Q4FY22 Results

    KEI Industries का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 116 करोड़ रुपये पर आ गया. अदर इनकम, आपरेटिंग इनकम और टॉपलाइन मजबूत रहने का फायदा कंपनी को मिला है. कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 44 फीसदी बढ़कर 1792 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:57 (IST) 10 May 2022
    SRF Q4FY22 Results

    SRF का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 59 फीसदी बढ़कर 606 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के केमिकल्स बिजनसे और अन्य सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 36 फीसदी बढ़कर 3,549 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:57 (IST) 10 May 2022
    HCL Technologies

    IT कंपनी ने Syniti के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है. कंपनी ग्राहकों को बेहतर डेटा प्रबंधन रणनीति और उच्च गुणवत्ता वाले डाटा प्रदान करने के लिए Syniti Knowledge Platform (SKP) को अपने रणनीतिक डाटा माइग्रेशन प्लेटफॉर्म के रूप में अपनाएगी.


  • 08:57 (IST) 10 May 2022
    NTPC

    पब्लिक सेक्टर पावर कंपनी NTPC ने मुख्य रूप से थर्मल प्लांट में घरेलू सूखे ईंधन के साथ ब्लेंडिंग के लिए इंपोर्टेड 4.53 मिलियन टन (MT) कोयले की खरीद के लिए बोली लगाई है. पावर प्लांट्स में चल रहे सूखे ईंधन की कमी को देखते हुए कोयले के आयात के लिए NTPC का टेंडर महत्वपूर्ण है.


  • 08:56 (IST) 10 May 2022
    PVR Q4FY22 Results

    मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR ने मार्च 2022 तिमाही के दौरान 105.49 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. हालांकि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 289.21 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.


  • 08:56 (IST) 10 May 2022
    Rainbow Children's Medicare

    Rainbow Children's Medicare का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा. कंपनी ने आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 542 रुपये तय किया था. इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. यह करीब 12 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


  • 08:03 (IST) 10 May 2022
    आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

    आज यानी 10 मई को कुछ कंपनियां मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Asian Paints, Cipla, Vodafone Idea, Gujarat Gas, Ajanta Pharma, Cera Sanitaryware, Chalet Hotels, Chemplast Sanmar, Kansai Nerolac Paints, Mahanagar Gas, MRF, Polycab India, Orient Electric, Reliance Capital, Shemaroo Entertainment, TD Power Systems, Torrent Power, Venky's (India), और Welspun India शामिल हैं.


  • 08:01 (IST) 10 May 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 9 मई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3,361.80 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 3,077.24 करोड़ रुपये निवेश किया.


  • 08:01 (IST) 10 May 2022
    Brent Crude Prices

    यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार है. वहीं ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 103 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 101 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 08:00 (IST) 10 May 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है. SGX Nifty में 0.64 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.28 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.35 फीसदी और हैंगसेंग में 2.74 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 1.11 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में भी 1.50 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.57 फीसदी गिरावट है.


  • 08:00 (IST) 10 May 2022
    अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

    सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को S&P 500 मार्च 2021 के बाद पहली बार 4,000 के लेवल के नीचे आ गया. इंडेक्स में 3.2 फीसदी गिरावट रही और यह 3991 के लेवल पर बंद हुआ. Dow Jones में 653.67 अंकों या 2 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,245.70 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 4.29 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,623.25 के स्तर पर बंद हुआ. Meta Platforms, Alphabet, Amazon, Apple और Netflix कमजोर होकर बंद हुए हैं. Tesla और Nvidia में भी कमजोरी रही है.


Interest Rate Rupee Vs Us Dollar Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil Inflation