/financial-express-hindi/media/post_banners/V00jkfpap0pO3dDk8vxq.jpg)
शेयर बाजार आज के कारोबार में अपनी पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुए. (image: pixabay)
Stock Market Updates Today: घरेलू शेयर बाजार आज के कारोबार में अपनी पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुए. भारी तउार चड़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर होकर बंद हुए. सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से 992 अंकों के करीब गिरावट रही. जबकि निफ्टी 15800 के नीचे आ गया है. फिल​हाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में कल के बंद भाव से 137 अंकों की गिरावट रही और यह 52,793.62 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स ने 53786 का लेवल टच किया था. वहीं निफ्टी 26 अंक टूटकर 15782 के लेवल पर बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी ने 16084 का लेवल टच किया था. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजेार होकर बंद हुए. आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हें. जबकि आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में और 14 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, M&M, HINDUNILVR और TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, Airtel, ICICIBANK, NTPC, MARUTI और TATASTEEL शामिल हैं.
- 14:42 (IST) 13 May 2022रुपये में रिकवरी
रुपये में आल टाइम लो से आज यानी 13 मई को रिकवरी देखने को मिल रही है. आज यानी शुक्रवार को रुपया कंल के बंद भाव से 19 पैसे मजबूत हुआ है और 77.31 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. रुपया आज 77.35 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में कुछ और रिकवरी आई. यूएस डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोरी आने से रुपये को सपोर्ट मिला है. बता दें कि गुरूवार के कारोबार में रुपये में 25 पैसे की गिरावट रही थी और यह 77.50 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड लो पर आ गया था.
- 14:41 (IST) 13 May 2022IPO Latest GMP
LIC के IPO की बात करें तो इसके शेयर का भाव ग्रे मार्केट में माइनस 10 रुपये पर आ गया है. जबकि इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये है. Delhivery IPO का भी ग्रे मार्केट में भाव माइनस में चला गया है. इसका इश्यू प्राइस 487 रुपये है. Prudent Corporate का भी ग्रे मार्केट प्रीमियम माइनस में है, इसका इश्यू प्राइस 630 रुपये है. हालांकि Venus Pipes का ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 रुपये है, यानी इश्यू प्राइस 326 रुपये से सिर्फ 5 फीसदी ज्यादा. आगे खुलने वाले 2 आईपीओ Ethos और Paradeep Phosphates भी ग्रे मार्केट में निगेटिव प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
- 14:41 (IST) 13 May 2022Rupee Vs Dollar Outlook
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट चीन में लॉकडाउन से और बिगड़े हैं. इससे आगे ग्रोथ पर असर पड़ेगा. वहीं महंगाई और जियो पॉलिटिकल टेंशन पहले से एक फैक्टर मौजूद है. इस बीच, घरेलू बाजार की बात करें तो आरबीआई अगस्त तक रेपो रेट को बढ़कर 5.15 फीसदी कर सकता है. ऐसे में रुपया अगर 77 प्रति डॉलर के नीचे आता है तभी इसमें कुछ सुधार देखने को मिलेगा. ऐसा न होने पर रुपया 78 से 78.25 प्रति डॉलर के लेवल तक पहुंच सकता है.
- 14:40 (IST) 13 May 2022SBI का मुनाफा 41% बढ़ा
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) का वित्त वर्ष 2022 की चौथी यानी मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 9113.5 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,450.75 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 15.3 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी लगातार सुधार हो रहा है. SBI ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.
- 10:26 (IST) 13 May 2022Tata Motors पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 485 रुपये का टारगेट देते हुए निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 677 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Tata Motors पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 525 रुपये का दिया है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने भी ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 561 रुपये का दिया है. जेफरीज ने निवेश की सलाह दी है और 540 रुपये का टारगेट दिया है.
- 10:25 (IST) 13 May 2022Tata Motors में जोरदार तेजी
मार्च तिमाही के नतीजों के बाद Tata Motors के शेयरों में जोरदार तेजी है. आज के कारोबार में शेयर करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 402 रुपये के भाव पर पहुंच गए. जबकि गुरूवार को 372 रुपये पर इसकी क्लोजिंग हुई थी. Tata Motors ने मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अपना घाटा कम किया है. इंडिया बिजनेस में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. हालांकि चिप शॉर्टेज और चीन में लॉकडाउन के चलते जेएलआर बिजनेस प्रभावित हुआ.
- 08:47 (IST) 13 May 2022L&T Q4 FY22 Results
Larsen & Toubro का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 3621 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू भी 10 फीसदी बढ़कर 52,851 crore करोड़ रहा. वहीं EBITDA 2.1 फीसदी बढ़कर 6,520.5 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का आर्डरबुक सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 73,941 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:47 (IST) 13 May 2022Tata Motors Q4 FY22 Results
Tata Motors को मार्च तिमाही में 1032 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 7605 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.5 फीसदी घटकर 78,439 करोड़ रुपये रहा. Jaguar Land Rover का रेवेन्यू 27.1 फीसदी घटकर 480 करोड़ पर आ गया. चिप शार्टेज और यूरोप व चीन बिजनेस में कमजोरी का असर नतीजों पर पड़ा है.
- 08:46 (IST) 13 May 2022Apollo Tyres Q4 FY22 Results
Apollo Tyres का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 60.5 फीसदी घटकर 113.5 करोड़ रहा. हायर इनपुट कास्ट और अदर इनकम कमजोर रहने से मुनाफे पर असर हुआ. कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 5578.3 करोड़ रुपये रही.
- 08:46 (IST) 13 May 2022Ujjivan SFB Q4 FY22 Results
Ujjivan SFB का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 127 करोड़ रुपये रहा. हायर प्रोविजंस के चलते मुनाफे पर असर हुआ. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 48 फीसदी बढ़कर 544 करोड़ रुपये हो गई. प्री प्रोविजंस आपरेटिंग प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 217 करोड़ रुपये रही.
- 08:45 (IST) 13 May 202214 मई को इन कंपनियों के नतीजे
Avenue Supermarts के मार्च तिमाही के लिए नतीजे 14 मई शनिवार को आएंगे. Heranba Industries, Affle (India), Anant Raj, GPT Infraprojects, Kalpataru Power Transmission, TVS Electronics और Vinati Organics भी 14 मई को अपने नतीजे जारी करेंगे.
- 08:45 (IST) 13 May 2022SBI, Tech Mahindra के नतीजे आज
आज यानी 13 मई को SBI और Tech Mahindra अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इनके अलावा Eicher Motors, Bank of Baroda, Bandhan Bank, Union Bank of India, Alkem Lab, Emami, Escorts, Hindustan Aeronautics, JK Paper, Nazara, APL Apollo Tubes, Balkrishna Industries, DB Corp, REC, Reliance Infrastructure, Reliance Power और UCO Bank के भी नतीजे आज आएंगे.
- 08:44 (IST) 13 May 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. ये शेयर Punjab National Bank और Indiabulls Housing Finance हैं. जिन शेयरों में सिक्योरिटी उसके मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी क्रॉस कर जाती है, उसे इस कटेगिरी में डाल दिया जाता है.
- 08:07 (IST) 13 May 2022FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 12 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 5255.75 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 4,815.64 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:05 (IST) 13 May 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट 109 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 107.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.886 फीसदी पर है.
- 08:05 (IST) 13 May 2022एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी
आज के कारोबार में SGX Nifty समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.01 और निक्केई 225 में 2.58 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.21 फीसदी और हैंगसेंग में 1.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 1 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में करीब 1.76 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट 0.81 फीसदी बढ़त दिखा रहा है.
- 08:04 (IST) 13 May 2022अमेरिकी बाजारों में दबाव
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला. गुरूवार को Dow Jones में 104 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट रही और यह 31370 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.13 फीसदी कमजोरी रही और यह 3930.08 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.06 फीसदी की हल्की तेजी रही और यह 11,370.96 के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को महंगाई के आंकड़े आए थे, जिन्होंने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब किया.