scorecardresearch

Stock Market: बैंक शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 359 अंक टूटकर बंद, ​निफ्टी 16585 पर, HDFC-RIL टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 359 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,566.41 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 16585 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 359 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,566.41 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 16585 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बैंक शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 359 अंक टूटकर बंद, ​निफ्टी 16585 पर, HDFC-RIL टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आई है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आई है. आज के कारोबार मेंं सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट रही है. सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 16600 के नीचे फिसल गया. कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुआ है. आटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी तो मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में तो फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 359 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,566.41 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 16585 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में और 17 हरे निशान में बंद हुए. आज के टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, HDFC, SUNPHARMA और RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में NTPC, M&M, TECHM और TITAN शामिल हैं.


  • 14:03 (IST) 31 May 2022
    LIC के शेयरों में गिरावट

    बीमा कंपनी LIC के शेयरों में आज यानी 31 मई के कारोबार में कमजोरी नजर आई है. इंट्राडे में शेयर टूटकर 810 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि सोमवार को यह 838 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने सोमवार को मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद नहीं आया. LIC का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 17.5 फीसदी घट गया है. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है.


  • 13:30 (IST) 31 May 2022
    SEBI, IPO Rules

    अगर आप भी प्राइमरी मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं और आगे कंपनियों के आने वाले IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूरी है. अब IPO में सिर्फ सब्सक्रिप्शन बढ़ाने के मकसद से बोली लगाना आसान नहीं रह गया है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ में बोली लगाने के नियम सख्त कर दिए हैं. सेबी का कहना है कि आईपीओ के एप्लिकेशन को तभी प्रॉसेस किया जाएगा, जब उसके लिए जरूरी फंड निवेशक के बैंक अकाउंट में होगा. यह नियम 1 सितंबर से सभी तराह की कटेगिरी के निवेशकों पर लागू होगा.


  • 12:20 (IST) 31 May 2022
    ऑटो शेयरों में शानदार तेजी

    आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में शानदार तेजी है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. M&M में 4 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. BAJAJ-AUTO, TVSMOTOR, TATAMOTORS, HEROMOTOCO, EICHERMOT और MARUTI में भी तेजी देखने को मिल रही है.


  • 12:06 (IST) 31 May 2022
    बाजार निचले स्तरों से सुधरा

    शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. ऑटो शेयरों में शानदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. सेंसेक्स में 32 अंकों की कमजोरी दिख रही है और यह 55894 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 7 अंक बढ़कर 16668 के लेवल पर है. M&M और MARUTI सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में हैं.


  • 10:34 (IST) 31 May 2022
    GAIL पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने GAIL में निवेश की सलाह देते हुए 190 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 144 रुपये के लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे मिले जुले रहे हैं, हालांकि शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है. मौजूदा भाव से बढ़त की उम्मीद है.


  • 10:34 (IST) 31 May 2022
    ONGC पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ONGC में निवेश की सलाह देते हुए 213 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 144 रुपये है और इस लिहाज से इसमें 48 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि ONGC का अनुमान से 8 फीसदी के करीब कमजोर रहा है, हालांकि रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है. मैनेजमेंट ने FY23E/24E के लिए गैस प्रोडक्शन हेल्दी रहने का गाइडेंस दिया है.


  • 09:06 (IST) 31 May 2022
    LIC Q4FY22

    बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 2371.55 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का नेट प्रीमियम 18.2 फीसदी बढ़कर 1,43,746 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी इसी महीने शेयर बाजार में लिस्ट हुई है.


  • 09:06 (IST) 31 May 2022
    IRCTC Q4FY22

    रेलवे कंपनी IRCTC का मुनाफा सालाना आधार पर 106 फीसदी बढ़कर 213.78 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 103.78 करोड़ मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 104 फीसदी बढ़कर 690.96 करोड़ हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 338.78 करोड़ था.


  • 09:05 (IST) 31 May 2022
    Sun Pharma Q4FY22

    फार्मा कंपनी Sun Pharma को मार्च तिमाही में 2277.2 करोड़ का घाटा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 894.1 करोड़ का मुनाफा हुआ था. EBITDA सालाना आधार पर 14.6 फीसदी बढ़कर 2,279.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 9,446.8 करोड़ हो गया.


  • 09:05 (IST) 31 May 2022
    Aurobindo Pharma

    फार्मा कंपनी Aurobindo Pharma का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 576.14 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 801.18 करोड़ का मुनाफा हुआ था.


  • 09:05 (IST) 31 May 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 31 मई को PTC India, Algoquant Fintech, Shri Bajrang Alliance, Sanwaria Consumers, Mitshi India, Inani Securities, Aroma Enterprises (India), Avance Syntex, Valecia Nutrition मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करेंगी.


  • 09:04 (IST) 31 May 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) 28 अप्रैल के बाद पहली बार नेट बायर्स रहे. उन्होंने 30 मई को बाजार में 502.08 करोड़ निवेश किया. जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी बाजार में 1,524.49 करोड़ का निवेश किया.


  • 09:02 (IST) 31 May 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 112 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 118 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.837 फीसदी पर है.


  • 09:02 (IST) 31 May 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी की कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.13 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी और हैंगसेंग में 0.03 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.32 फीसदी कमजोर दिख रहा है तो कोस्पी में 0.16 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी बढ़त है.


  • 08:59 (IST) 31 May 2022
    अमेरिकी बाजारों में बढ़त जारी

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त जारी रही है. सोमवार को Dow Jones में 576 अंकों या 1.76 फीसदी की तेजी रही और यह 33,212.96 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.47 फीसदी तेजी रही और यह 4,158.24 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 390 अंकों की बढ़त रही और यह 12,131.13 के स्तर पर बंद हुआ. टेक कंपनियों की रिपोर्ट सॉलिड रही है, जिसके चलते मार्केट को सपोर्ट मिला.


Advertisment
Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices