scorecardresearch

Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 568 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16416 पर, Titan-HUL टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 568 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 153 अंक टूटकर 16416 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 568 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 153 अंक टूटकर 16416 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 568 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16416 पर, Titan-HUL टॉप लूजर्स

घरेलू शेयर बाजार में आज 7 जून को भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज 7 जून को भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 16400 के लेवल के करीब आकर बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. सिर्फ आटो शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखी गई. मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 568 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 153 अंक टूटकर 16416 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TITAN, HUL, DRREDDY, L&T, Asian Paints, BAJFINANCE और TCS शामिल हैं. जबकि NTPC, MARUTI हरे निशान में बंद हुए हैं.


  • 15:01 (IST) 07 Jun 2022
    Policybazaar का शेयर 16% तक टूटा

    पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार की पैरंट कंपनी PB Fintech के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर आज इंट्राडे में 16 फीसदी तक टूटकर 556 रुपये पर आ गया. शेयर सोमवार को 659 रुपये पर बंद हुआ था. असल में PB Fintech के चेयरमैन यशीश दहिया द्वारा कंपनी के 3.77 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की खबर है. इस खबर के बाद से शेयर को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए है. फिलहाल शेयर अपने इश्यू प्राइस से 42 से 43 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.


  • 14:15 (IST) 07 Jun 2022
    बाजार में गिरावट के पीछे वजह

    जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि सऊदी अरब द्वारा सेलिंग प्राइस बढ़ाने के बाद क्रूड की कीमतें बढ़ी हैं. वहीं US में उम्मीद से बेहतर जॉब डाटा ने वॉल स्ट्रीट पर चिंता खड़ी कर दी, क्योंकि इससे यूएस फेड को दरों में बढ़ोतरी के लिए और स्पेस मिल गया है. मौजूदा वोलेटिलिटी ग्लोबल और घरेलू दोनों बाजारों में जारी रहने की आशंका है, क्योंकि निवेशक RBI सहित प्रमुख केंद्रीय बैंकों के मॉनेटरी पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं.


  • 14:14 (IST) 07 Jun 2022
    निवेशकों के 3 लाख करोड़ साफ

    आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ डूब गए. सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25641305 करोड़ रुपये था. जबकि आज इंट्राडे में यह घटकर 25332370 करोड़ के करीब आ गया. यानी इसमें करीब 3.08 लाख करोड़ की कमी आई. आज सेंसेक्स का लो 54882 का लेवल रहा है.


  • 11:35 (IST) 07 Jun 2022
    बैंक शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. कारोबार में निफ्टी पर इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. ICICIBANK, HDFCBANK और KOTAKBANK में 1.3 फीसदी से 1.5 फीसदी गिरावट है. AXISBANK, SBIN, INDUSINDBK और PNB में भी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 11:33 (IST) 07 Jun 2022
    IT शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में IT शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 2 फीसदी कमजोर हुआ है. HCLTECH में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. TCS भी 2 फीसदी टूट गया है. MINDTREE में 1.8 फीसदी, TECHM में 1.8 फीसदी और INFY में 1.7 फीसदी कमजोरी है. WIPRO भी करीब 1.7 फीसदी कमजोर दिख रहा है.


  • 11:29 (IST) 07 Jun 2022
    बाजार में बढ़ी गिरावट

    शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में निफ्टी 16350 के करीब आ गया है. इंडेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट है. जबकि सेंसेक्स में 750 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. बैंक, आईटी, फाइनेंशियल और आटो समेत हर सेक्टर में कमजोरी नजर आ रही है.


  • 08:39 (IST) 07 Jun 2022
    RBL Bank News

    BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने बल्क डील के जरिए RBL Bank में अतिरिक्त शेयर खरीदा है. BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से 107.18 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में अतिरिक्त 25,63,334 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. मार्च 2022 तक BofA के पास कंपनी में 2.91 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी (1.74 करोड़ शेयर) थी.


  • 08:39 (IST) 07 Jun 2022
    SBI Cards News

    क्रेडिट और डेबिट कार्ड फर्म SBI Cards and Payment Services ने कहा कि उसके बोर्ड ने बिजनेस ग्रोथ के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) जारी करके 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. फंड एक या अधिक चरणों में जुटाया जाएगा. निजी प्लेसमेंट के आधार पर NCDs जारी किया जाएगा.


  • 08:39 (IST) 07 Jun 2022
    Shriram City Union Finance

    प्रमोटर श्रीराम वैल्यू सर्विसेज और अन्य ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 13.5 लाख इक्विटी शेयर या 2.03 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. इसके साथ, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 36.34 फीसदी हो गई, जो पहले 34.31 फीसदी थी.


  • 08:38 (IST) 07 Jun 2022
    Dish TV India News

    प्रमोटर इकाई वर्ल्ड क्रेस्ट एडवाइजर्स LLP ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 0.51 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी. इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी पहले के 0.56 फीसदी से घटकर 0.05 फीसदी रह गई है. एक अन्य प्रमोटर डायरेक्ट मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन वेंचर्स ने भी कंपनी में 1.53 फीसदी हिस्सेदारी बेची है और शेयरहोल्डिंग को 2.09 फीसदी से घटाकर 0.56 फीसदी कर दिया.


  • 08:38 (IST) 07 Jun 2022
    Canara Bank Lending Rates News

    Canara Bank ने अपनी लेंडिंग रेट्स में संशोधन किया है, जिससे संबंधित बेंचमार्क से जुड़ी EMIs में वृद्धि हुई है. बैंक ने एक साल के कार्यकाल के लिए फंड की मार्जिनल कास्ट आफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स को 5 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है. बैंक ने 6 महीने की अवधि के लिए MCLR रेट भी 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दी है.


  • 08:37 (IST) 07 Jun 2022
    Angel One News

    ब्रोकरेज फर्म Angel One ने मई में 10 मिलियन कस्टमर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले 12 महीनों में कंपनी का कस्टमर बेस दोगुना से अधिक हुआ है. अकेले मई में, इसने 0.47 मिलियन से अधिक नए कस्टमर जोड़े हैं, जिससे इसका कुल कस्टमर बेस 10.10 मिलियन हो गया.


  • 08:37 (IST) 07 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    6 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2397.65 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1940 करोड़ रुपये निवेश किए.


  • 08:33 (IST) 07 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 119 डॉलर प्रति बैरल के पार है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.051 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:33 (IST) 07 Jun 2022
    एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.61 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.43 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.03 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.68 फीसदी और कोस्पी में 1.24 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.37 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 08:32 (IST) 07 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

    सोमवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 16 अंकों की तेजी रही और यह 32,915.78 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 49 अंकों की बढ़त रही और यह 12,061.37 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 13 अंकों की तेजी रही और यह 4,121.43 के स्तर पर बंद हुआ. चीन के बीजिंग में कोविाड 19 से जुडी पाबंदियां हल्की की गई हैं, जिससे निवेशकों को बूस्ट मिला.


Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices