/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/01/74VqD9lZIBizBVtMM56N.png)
Budget 2025 Stock Market Live Updates : बजट के दिन शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर का अपडेट Photograph: (FE)
Stock Market Budget 2025 Live Updates : बजट 2025 के एलानों के बाद शेयर बाजार में कनफ्यूजन बढ़ गई. बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. कभी बाजार हरे निशान में तो कभी लाल निशान में दिखे. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स दायरे में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स मामूली बढ़त रही तो निफ्टी 23500 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 5 अंकों की बढ़त रही है और यह 77506 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 26 अंक टूटकर 23482 के लेवल पर बंद हुआ रहा है.
आज के टॉप गेनर्स: ZOMATO, ITCHOTELS, MARUTI, ITC, M&M
आज के टॉप लूजर्स : POWERGRID, LT, NTPC, HCLTECH, TECHM
वहीं बजट डे के पहले बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. 31 जनवरी 2025 को सेंसेक्स 741 अंक बढ़कर 77501 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 259 अंक बढ़कर 23508 के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि बजट के पहले 1 महीने में निफ्टी 0.58 फीसदी और सेंसेक्स करीब 0.80 फीसदी टूटा है. पिछले कुछ सालों की हिस्ट्री देखें तो बजट के पहले बाजार में सुस्ती रहती है. लेकिन बजट के बाद वाले महीने में ज्यादातर मौकों पर बाजार में तेजी आ जाती है.
पोस्ट बजट मंथ कैसा रहता है बाजार
23 जुलाई 2024 को बजट के बाद 1 महीने में निफ्टी 24479 से 1.4 फीसदी बढ़कर 24823 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स 80429 से करीब 1 फीसदी बढ़कर 81086 के लेवल पर पहुंच गया. वैसे बीते 10 साल में 6 बार ऐसा हुआ है, जब पोस्ट बजट बाजार में तेजी रहती है.
- Feb 01, 2025 13:49 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : बजट के बाद एग्री शेयरों में रैली
बजट में एग्री सेक्टर में किए गए एलानों का असर एग्री कंपनियों के स्टॉक पर भी हुआ है; आज के कारोबार में एग्री स्टॉक्स में 13 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. खासतौर से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की लिमिट बढ़ाए जाने का असर दिखा है. दोनों ही योजनाओं से एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट एलानों के बाद कावेरी सीड, मंगलम सीड्स, नाथ बायो-जीन्स, धानुका एग्रीटेक, यूपीएल, पारादीप फॉस्फेट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और बेयर क्रॉप साइंस के शेयरों में तेजी आई है.
- Feb 01, 2025 13:47 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्रीपाल शाह का कहना है कि यूनियन बजट 2025 स्पष्ट रूप से फिस्कल स्टेबिलिटी सुनिश्चित करते हुए ग्रोथ में तेजी लाने के लिए कंज्यूमर डिमांड को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। पिछली दो तिमाहियों में आर्थिक विस्तार सुस्त होने के साथ, घोषित किए गए उपायों का उद्देश्य मोमेंटम को फिर से बढ़ाना है. पर्सनल इनकम टैक्स में एक बड़ी राहत पेश की गई है, जिससे 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले इनडिविजुअल का टैक्स जीरो हो जाएगा. इस कदम से मध्यम वर्ग पर वित्तीय बोझ कम होने, बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने और हायर कंज्यूमर एक्सपेंडिंग के साथ-साथ निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, टीडीएस और टीसीएस व्यवस्था में कई सुधारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
- Feb 01, 2025 12:54 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : 12 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स के मामले में बहुत बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों को अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा, बशर्ते वे न्यू टैक्स रिजीम का विकल्प चुनें.
- Feb 01, 2025 09:44 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : म्यूचुअल फंड के लिए आज नॉन-बिजनेस डे
आज बजट डे यानी 1 फरवरी 2025 को इक्विटी मार्केट यानी सेंसेक्स और निफ्टी में तो कारोबार होगा, लेकिन इसके बावजूद सभी म्यूचुअल फंड के लिए आज नॉन-बिजनेस डे रहेगा. अलग अलग म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए नेट एसेट वैल्यू 1 फरवरी को बाजार बंद होने के आधार पर घोषित किया जाएगा. ताकि इन यूनिट्स की वैल्यू मार्केट वैल्यू के साथ सिंक हो. हालांकि आज के एनएवी के अनुसार किसी भी यूनिट को भुनाया या सेटल्ड यानी निपटान नहीं किया जाएगा.
- Feb 01, 2025 09:43 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : LPG गैस सिलेंडर के दाम घटे
आज 1 फरवरी को बजट 2025 से ठीक पहले सुबह सुबह राहत की खबर आई है. आज, 1 फरवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कमी की गई है. हालांकि यह कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होगी. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं.
- Feb 01, 2025 08:08 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 1,188.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 31 जनवरी 2025 को 2,232.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 01, 2025 07:50 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : बजट को लेकर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के अनुसार वेलफेयर स्कीम्स को बढ़ावा आगे ग्रामीण रिकवरी के लिए पॉजिटिव हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव या सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग स्कीम्स का विस्तार हो सकता है. रिन्युएबल एनर्जी स्कीम के लिए आवंटन में बढ़ोतरी हो सकती है. इनकम टैक्स में राहत कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी कंपनियों के लिए पॉजिटिव हो सकती है. इससे रिटेलर्स और ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी फायदा हो सकता है.
- Feb 01, 2025 07:47 IST
Stock Market Budget2025 Live Updates : बाजार की उम्मीदें बहुत अधिक नहीं
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कई निवेशकों के साथ चर्चा से पता चलता है कि अप्रैल 2024 और नवंबर 2024 के बीच लगभग 12% सालाना गिरावट और हाल के महीनों में ऑन-द-ग्राउंड पिकअप की सीमित विजिबिलिटी के बाद, सरकारी कैपेक्स पर निराशा की व्यापक भावना है. इसलिए, कैपेक्स के लिए 11 टिलियन से ऊपर का कोई भी आवंटन, बाजार को पॉजिटिवली चौंका सकता है. इसके अलावा, कई राज्यों के चुनावों में मुफ्त सुविधाओं के वादों की एक सीरीज के बाद, बाजार पार्टिसिपेंट को चिंता है कि फाइनेंस मिनिस्टर आसान हैंडआउट्स की ओर अधिक झुक सकती हैं.
- Feb 01, 2025 07:44 IST
Stock Market Budget 2025 Live Updates : कैसे हैं ग्लोबल संकेत
आज के कारोबार में GIFT NIFTY में 0.41 फीसदी की गिरावट दिख रही है, जो घरेलू बाजार में सुस्ती का संकेत दे रहा है. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 44,544.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 54 अंकों की गिरावट रही और यह 19,627.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 31 अंक टूटकर 6,040.53 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 01, 2025 07:44 IST
Stock Market Budget 2025 Live Updates : पोस्ट बजट मंथ कैसा रहता है बाजार
23 जुलाई 2024 को बजट के बाद 1 महीने में निफ्टी 24479 से 1.4 फीसदी बढ़कर 24823 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स 80429 से करीब 1 फीसदी बढ़कर 81086 के लेवल पर पहुंच गया. वैसे बीते 10 साल में 6 बार ऐसा हुआ है, जब पोस्ट बजट बाजार में तेजी रहती है.
- Feb 01, 2025 07:43 IST
Stock Market Budget 2025 Live Updates : बजट के पहले कैसा रहा बाजार
इस साल 1 फरवरी 2025 को बजट से ठीक पहले 1 महीने में निफ्टी 0.58 फीसदी टूटा और 23644 से 23508 पर आ गया. वहीं सेंसेक्स करीब 0.80 फीसदी टूटा और 78139 से 77501 पर आ गया.