scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 213 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17737 पर, मेटल शेयरों में तेजी, Tata Steel-Airtel टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 213 अंकों की तेजी रही है और यह 59,757 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17737 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 213 अंकों की तेजी रही है और यह 59,757 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17737 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 213 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17737 पर, मेटल शेयरों में तेजी, Tata Steel-Airtel टॉप गेनर्स

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्‍यादा तेजी है तो निफ्टी 17750 के करीब बंद हुआ है. कारोबार में आईटी सेक्‍टर को छोड़कर हर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है तो बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में आधे फीसदी के करीब तेजी है. रियल्‍टी इंडेक्‍स करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है. ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 213 अंकों की तेजी रही है और यह 59,757 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17737 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SUNPHARMA, BHARTIARTL, TITAN, AXISBANK, DRREDDY, NTPC, M&M, KOTAKBANK शामिल हैं.


  • 15:00 (IST) 27 Oct 2022
    REC को 2,732.12 करोड़ मुनाफा

    सार्वजनिक क्षेत्र की REC लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.5 फीसदी बढ़कर 2,732.12 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने गुरूवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी ने इसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,692.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि, कंपनी की कुल आय घटकर 9,964 करोड़ रुपये पर आ गयी.


  • 13:43 (IST) 27 Oct 2022
    DCX Systems IPO GMP

    डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ (IPO) 28 अक्‍टूबर को खुल रहा है. खास बात है कि आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर करीब 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट होने के संकेत दे रहा है. इस इश्‍यू को 2 नवंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है.


  • 13:42 (IST) 27 Oct 2022
    JSW Steel US ने 18.2 करोड़ डॉलर जुटाए

    जेएसडब्ल्यू स्टील की अमेरिकी इकाई ने बेटाउन में इस्पात चादर संयंत्र के आधुनिकीकरण के लिए इटली की बैंकिंग संस्थानों से 18.2 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. समूह की अनुषंगी जेएसडब्ल्यू स्टील (यूएसए) अमेरिका में इस्पात की चादर बनाने वाले सबसे बड़े में संयंत्रों में से एक का संचालन करती है. इसकी स्थापित क्षमता प्रति वर्ष 12 लाख टन से अधिक है.


  • 10:47 (IST) 27 Oct 2022
    Dabur India के शेयर में तेजी

    इस डील के बाद Dabur India के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर 548 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर मंगलवार को 532 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को शेयर बाजार बंद था. डाबर इंडिया अब मसालों के कारोबार में उतरने जा रही है. कंपनी ने बादशाह मसाला में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.


  • 09:56 (IST) 27 Oct 2022
    Titan में 2% की तेजी

    Titan Company के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2725 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 2670 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 09:55 (IST) 27 Oct 2022
    Petrol and Diesel Price Today

    ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में आज बढ़कर 96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी महंबा होकर 88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इस बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 27 अक्‍टूबर को भी तेल कंपनियों ने बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये का बिक रहा है.


  • 08:47 (IST) 27 Oct 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 27 अक्‍टूबर को SBI Cards and Payment Services और Tata Chemicals के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Indus Towers, Aditya Birla Sun Life AMC, PNB Housing Finance, REC, Anupam Rasayan India, Balaji Amines, Latent View Analytics, CE Info Systems, PC Jeweller, Tamilnad Mercantile Bank, Vaibhav Global और V-Guard Industries के नतीजे आएंगे.


  • 08:47 (IST) 27 Oct 2022
    Hero MotoCorp News

    Hero MotoCorp फिलीपींस में अपना परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है. कोलंबियन ग्रुप ऑफ कंपनीज का एक हिस्सा टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (टीएमसी) ने हीरो के साथ साझेदारी की घोषणा की है.


  • 08:47 (IST) 27 Oct 2022
    Dabur India News

    कंपनी ने बादशाह मसाला में 587 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है और शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी 5 साल बाद हासिल की जाएगी. बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और मसालों के निर्माण, मार्केटिंग और निर्यात के कारोबार में है. डाबर को सितंबर तिमाही में 490.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि यह सालाना आधार पर 3 फीसदी कम है.


  • 08:46 (IST) 27 Oct 2022
    Trident News

    कंपनी ने कहा कि उसने मध्य प्रदेश के बुधनी में 8.87 मेगावाट का नया सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट पूरा कर लिया है. इसके साथ ही, कंपनी ने कैप्टिव उपयोग के लिए 5.48 MWp के चरण -1 और 3.39 MWp सौर ऊर्जा संयंत्रों के चरण II के दोनों फेज को चालू कर दिया है.


  • 08:46 (IST) 27 Oct 2022
    Route Mobile News

    कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पक्ष में टर्म लोन सुविधा के लिए कॉर्पोरेट गारंटी प्रदान करने की मंजूरी दे दी है, जो सहायक रूट मोबाइल (यूके) द्वारा 15 मिलियन डॉलर तक लिए जाने का प्रस्ताव है. कॉर्पोरेट गारंटी को कंपनी के लिए एक आकस्मिक देयता के रूप में माना जाएगा.


  • 08:46 (IST) 27 Oct 2022
    Power Finance Corporation News

    एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपनी कई योजनाओं के माध्यम से 21 अक्टूबर को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से कंपनी में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ, PFC में इसकी हिस्सेदारी घटकर 6.94 फीसदी हो गई, जो पहले 9.01 फीसदी थी.


  • 08:46 (IST) 27 Oct 2022
    Chennai Petroleum Corporation News

    कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 99 फीसदी घटकर 27.88 करोड़ रुपये रहा है. विंडफाल टैक्‍स का असर कंपनी की कमाई पर पड़ा है. रेवेन्‍यू करीब 17 फीसदी घटकर 22,894 करोड़ रुपये रह गया.


  • 08:45 (IST) 27 Oct 2022
    Brent Crude Rate Today

    ब्रेंट क्रूड में भी फिर तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.022 फीसदी पर है.


  • 08:45 (IST) 27 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.34 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.19 फीसदी कमजोरी. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट दिख रहा है तो हैंगसेंग में 3 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.50 फीसदी और कोस्‍पी में 1.29 फीसदी मजबूती है; शंघाई कंपोजिट भी 0.35 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 08:45 (IST) 27 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में कमजोरी

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली थी. बुधवार को Nasdaq करीब 2 फीसदी कमजोर होकर 10,970.99 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 0.74 फीसदी टूटकर 3,830.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones की फ्लैट क्‍लोजिंग रही.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo