scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 461 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18300 के नीचे, टॉप लूजर्स में TCS-SBI

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 461 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,338 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 146 अंक टूटकर 18269 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 461 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,338 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 146 अंक टूटकर 18269 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 461 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18300 के नीचे, टॉप लूजर्स में TCS-SBI

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स में करीब 450 अंकों की गिरावट है. जबकि निफ्टी भी 18300 के नीचे बंद हुआ है. कारोबार में सबसे ज्‍यादा बिकवाली ऑटो और आईटी शेयरों में है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी टूट गया है. ऑटो इंडेक्‍स में 1.3 फीसदी कमजोरी आई है. फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटे हैं. वहीं बैंक, फाइनेंशियल और मेटल सहित अन्‍य सेक्‍टर में भी दबाव देखने को मिला है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 461 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,338 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 146 अंक टूटकर 18269 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके पहले गुरूवार को भी सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे.

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, LT, TECHM, HUL, TATASTEEL, RIL शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में DRREDDY, M&M, SBI, TCS, Titan, Wipro, NTPC शामिल हैं. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में गिरावट रही है तो गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी टूटकर बंद हुए.ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.48 फीसदी पर है.

Advertisment

  • 14:55 (IST) 16 Dec 2022
    Auto शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्‍स 1.30 फीसदी कमजोर हुआ है. आज के कारोबार में ASHOKLEY, MOTHERSON, MRF, BAJAJ-AUTO, HEROMOTOCORP, BALKRISIND, BOSCHLTD, MARUTI, TATAMOTORS में 0.55 फीसदी से 2.5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.


  • 14:55 (IST) 16 Dec 2022
    IT शेयरों में बिकवाली जारी

    IT शेयरों में बिकवाली जारी है. आज निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. आज ट्रेडिंग में TCS, WIPRO, LTTS, Infosys, HCL Tech, PERSISTENT में 1 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.


  • 14:12 (IST) 16 Dec 2022
    EMF इनोवेंशस में हिस्सेदारी खरीदेगी श्रीराम पिस्टंस

    वाहन कलपुर्जा कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स ने इलेक्ट्रिक मोटर डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी ईएमएफ इनोवेशंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करने की तैयारी कर रही है. इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एसपीआर इंजिनियस लि. (एसईएल) करेगी.


  • 13:05 (IST) 16 Dec 2022
    ऑयल एंड गैस शेयरों में एक्‍शन

    आज ऑयल एंड गैस शेयरों में एक्‍शन देखने को मिला है. S&P BSE Oil & Gas इंडेक्‍स में आज आधा फीसदी के करीब तेजी रही है. GAIL (India) में 2 फीसदी तक, Reliance Industries में 1 फीसदी तक, ONGC में 0.71 फीसदी तक, Adani Total Gas में 0.44 फीसदी तक और Indian Oil Corporation में 0.20 फीसदी तक तेजी रही.


  • 11:27 (IST) 16 Dec 2022
    2023: निफ्टी छू सकता है 21200 का लेवल

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के अनुसार F&O शेयरों के बीच हाई लीवरेज यूफोरिया का संकेत रहा है, जिसके चलते पिछले दिनों बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. ऐसा 2015, 2018 और 2020 में देखने को मिली. हालांकि, निफ्टी के रिकॉर्ड हाई के करीब रहने के बाद भी पिछले 15 सालों में पहली बार हम अपेक्षाकृत कम लीवरेज देख रहे हैं. हैवीवेट खासतौर से बैंकिंग और टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में लो लीवरेज ही निफ्टी को पुश दे सकता है और यह 21200 की ओर मूव कर सकता है.


  • 10:07 (IST) 16 Dec 2022
    क्रूड पर घटा विंडफाल टैक्‍स

    केंद्र सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स में कटौती का एलान किया गया है. घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये टन कर दिया है. इसके साथ ही एटीएफ पर निर्यात शुल्क पांच रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, टैक्स नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. इससे उन कंपनियों को राहत मिलेगी, जो कच्चे तेल का उत्पादन पेट्रोल-डीजल और एटीएफ को निर्यात करती हैं.


  • 10:07 (IST) 16 Dec 2022
    RIL News

    Reliance Industries की एफएमसीजी आर्म रिलायंस रिटेल ने गुजरात में अपने उपभोक्ता पैकेज्ड गुड्स ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' के लॉन्च की घोषणा की है. ब्रांड को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लॉन्च किया है.


  • 10:07 (IST) 16 Dec 2022
    HDFC AMC News

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से अतिरिक्त 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. एलआईसी ने HDFC AMC में हिस्सेदारी 7.024 फीसदी से बढ़ाकर 9.053 फीसदी कर ली.


  • 10:06 (IST) 16 Dec 2022
    Deepak Fertilisers News

    कंपनी ने अपने खनन, रसायन और उर्वरक कारोबार को अलग करने की घोषणा की है. दीपक फर्टिलाइजर्स की सहायक कंपनी स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज (STL) के बोर्ड के सदस्यों ने प्रत्येक व्यवसाय की विकास क्षमता को अनलॉक करने के उद्देश्य से एक कॉर्पोरेट पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी.


  • 10:06 (IST) 16 Dec 2022
    Sapphire Foods India News

    नीलम फूड्स इंडिया में प्रमोटर ने 6.1% हिस्सेदारी बेची है. प्रमोटर कंपनी सफायर फूड्स मॉरीशस ने यम की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक सफायर फूड्स के 39 लाख शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 1,347.24 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बेचे हैं.


  • 10:06 (IST) 16 Dec 2022
    Repco Home Finance News

    एपैक्स ग्लोबल अल्फा ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन में 243.68 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 3.64 लाख शेयर बेचे. एपेक्स ग्लोबल अल्फा के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 2.12 प्रतिशत हिस्सेदारी या 13.29 लाख शेयर थे.


  • 10:05 (IST) 16 Dec 2022
    Wipro News

    आईटी कंपनी Wipro ने मध्य पूर्व में कॉर्पोरेट बैंकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को ड्राइव करने के लिए फिनस्ट्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है.


  • 10:05 (IST) 16 Dec 2022
    Nykaa News

    विदेशी निवेशक क्रविस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स II एलएलसी ने Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures में 3.67 करोड़ शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम 171 रुपये से प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. बेची गई हिस्सेदारी 629 करोड़ रुपये की थी.


  • 10:05 (IST) 16 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 16 दिसंबर को 6 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, BHEL और GNFC शामिल हैं.


  • 10:04 (IST) 16 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    15 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 15 दिसंबर को FIIs ने 710.74 करोड़ बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 260.92 करोड़ की खरीदारी की.


  • 10:03 (IST) 16 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.48 फीसदी पर है.


  • 10:03 (IST) 16 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.27 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 भी 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.57 फीसदी टूटा है तो हैंगसेंग में 0.93 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.21 फीसदी कमजोरी है. कोस्‍पी और शंघाई कंपोजिट भी 0.08 फीसदी और 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.


  • 10:03 (IST) 16 Dec 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही बड़ी गिरावट

    Dow 764.13 अंक या 2.25% टूटकर 33,202.22 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्‍स में 2.49 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,895.75 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 3.23 फीसदी कमजोर होकर 10,810.53 के लेवल पर बंद हुआ. टेक शेयरों में अच्‍छी खासी कमजोरी आई है. यूएस फेड द्वारा आगे भी रेट हाइक के संकेत, रिटेल सेल्‍स कमजोर रहने के चलते सेंटीमेंट खराब हुए हैं.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo