scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 267 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 19394 पर, टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, टॉप लूजर्स में JIOFIN

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 267 अंकों की बढ़त रही है और यह 65,216 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़त के साथ 19,394 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 267 अंकों की बढ़त रही है और यह 65,216 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़त के साथ 19,394 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत आज मिले जुले रहे हैं. (file image)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 250 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है तो निफ्टी भी 19400 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्‍स में कमजोरी देखने को मिली है. जबकि बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 267 अंकों की बढ़त रही है और यह 65,216 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़त के साथ 19,394 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, INDUSINDBK, BHARTIARTL, NTPC, ITC, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में JIOFIN, RELIANCE, M&M, MARUTI, SBIN, ULTRACEMCO शामिल हैं.


  • 12:16 (IST) 21 Aug 2023
    बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट

    भारत की लीडिंग और डाइवर्सिफाइड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल, बजाज फिनसर्व ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने कहा है कि उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट बुक ने 50,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बजाज फाइनेंस में 5 लाख डिपॉजिटर्स हैं, हर डिपॉजिटर्स ने 2.87 डिपॉजिट्स रखी हैं, यानी कुल मिलाकर 1.4 मिलियन डिपॉजिट्स हैं. बजाज फाइनेंस को अपने लॉन्‍ग टर्म डेट प्रोग्राम के लिए CRISIL, ICRA, CARE और इंडिया रेटिंग्स से हाइएस्‍ट क्रेडिट रेटिंग AAA/स्टेबल, अपने शॉर्ट टर्म डेट प्रोग्राम के लिए CRISIL, ICRA और इंडिया रेटिंग्स से A1+ रेटिंग और अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट प्रोग्राम के लिए CRISIL और ICRA से AAA (स्टेबल) की रेटिंग मिली है.


  • 10:59 (IST) 21 Aug 2023
    जियो फाइनेंशियल का शेयर लिस्ट

    मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से हाल में अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) की आज 21 अगस्त को लिस्टिंग हो गई है. आज कंपनी का शेयर बीएसई पर 265 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. हालांकि इंट्राडे में शेयर कमोर होकर 252 रुपये के भाव पर आ गया. 20 जुलाई को इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये फिक्स हुई थी. बता दें कि 19 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के आधार पर रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक शेयर पर जेएफएसएल का एक शेयर मिला था.


  • 10:59 (IST) 21 Aug 2023
    Hero Motocorp News

    हीरो मोटोकॉर्प का मार्जिन कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचते के साथ कंपनी अब अगली कुछ तिमाहियों में कई नए मॉडल बाजार में उतारते हुए सभी खंडों में स्थायी वृद्धि, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रही है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता हार्ले-डेविडसन एक्स440 को पेश करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, जिसे पहले ही 25,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.


  • 10:59 (IST) 21 Aug 2023
    NTPC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने लेह में परीक्षण के तौर पर हाइड्रोजन बस परिचालन शुरू किया. कंपनी ने कहा कि लद्दाख में कार्बन उत्सर्जन शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने के लक्ष्य की दिशा में एनटीपीसी हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के साथ लेह शहर के भीतर परिचालन के लिए पांच ‘फ्यूल सेल’ बसें उपलब्ध करा रही है.


  • 10:58 (IST) 21 Aug 2023
    M&M News

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सयूवी700 के इंजन में वायरिंग (तार) संबंधी दिक्कत का परीक्षण करने के लिए लगभग एक लाख गाड़ियां वापस मंगाई हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 8 जून 2021 से 28 जून 2023 तक बनीं 1,08,306 एक्सयूवी700 के इंजन में तारों का परीक्षण करने के लिए वापस मंगाया है.


  • 10:58 (IST) 21 Aug 2023
    Adani Ports News

    अमेरिका स्थित निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 फीसदी से अधिक कर लिया है. अरबपति गौतम अडानी के ग्रुप को लेकर बाजार की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए निवेश फर्म लगातार इस पर दांव लगा रही है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा स्थित जीक्यूजी ने थोक सौदे के जरिए एपीसेज में अपनी हिस्सेदारी 4.93 फीसदी से बढ़ाकर 5.03 फीसदी कर दी है. जीक्यूजी के पास अब अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में से 5 में हिस्सेदारी है.


  • 10:58 (IST) 21 Aug 2023
    Titan Company News

    ब्रांडेड ज्‍वैलरी मेकर Titan ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी कैरटलेन में 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद ली है. टाइटन ने बताया कि अब कैरटलेन में उसकी कुल हिस्सेदारी 98.28 फीसदी हो गई है. टाटा ग्रुप के नियंत्रण वाली कंपनी ने शेयर खरीद समझौता करते हुए कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और उनके पारिवारिक सदस्यों से 91.90 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लिया. कंपनी ने कहा कि कैरटलेन टाइटन की सब्सिडियरी है और शेयर खरीद के बाद कैरेटलेन में कंपनी की शेयरधारिता 71.09 फीसदी से बढ़कर 98.28 फीसदी हो जाएगी.


  • 09:19 (IST) 21 Aug 2023
    F&O के तहत NSE पर स्‍टॉक बैन

    F&O के तहत NSE पर आज यानी 21 अगस्‍त के कारोबार में 11 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्‍ट में आज Manappuram Finance को जोड़ा है. जबकि Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Granules India, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को रीटेन किया है. इस सेग्‍मेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:19 (IST) 21 Aug 2023
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 18 अगस्‍त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 266.98 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 18 अगस्‍त को 339.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:19 (IST) 21 Aug 2023
    क्रूड में हल्‍की गिरावट

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 8 सेंट टूटकर 84.72 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 3 सेंट टूटकर 81.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले दिनों क्रूड 87 डॉलर के लेवल को पार कर जनवरी 2023 के बाद सबसे महंगे लेवल पर पहुंच गया था.


  • 09:18 (IST) 21 Aug 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.94 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.31 फीसदी और हैंगसेंग में 1.01 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.18 फीसदी और कोस्‍पी में 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी कमजोरी है.


  • 09:18 (IST) 21 Aug 2023
    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 34,500.66 के लेवल पर बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्स में 1 अंक की कमजोरी रही और यह 4,369.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 26 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,290.78 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo