/financial-express-hindi/media/post_banners/BhODmC3ZEQI4jTXO1BWH.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की कमजोरी रही है. वहीं निफ्टी भी 19400 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आटो, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं बैंक, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 181 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65,252 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 57 अंक टूटकर 19,387 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, INFY, ULTRACEMCO, ICICIBANK, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में JIOFIN, RELIANCE, POWERGRID, LT, JSWSTEEL, HCLTECH शामिल हैं.
- 13:08 (IST) 24 Aug 2023डिफेंस और स्पेस टेक शेयरों में तेजी
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय अंतरिक्ष यान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद एविएशन टेक्नोलॉजी और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके पहले बुधवार को इन शेयरों में जोरदार हलचल रही थी. चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिग’ करने में सफल रहा है. जिसके बाद Centum Electronics, Paras Defence and Space Technologies, Bharat Forge, MTAR और Hindustan Aeronautics जैसे शेयरों को पंख लग गए.
- 11:20 (IST) 24 Aug 2023Vishnu Prakash R Punglia IPO
प्राइमरी मार्केट में एक्शन जारी है. आज 24 अगस्त को इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन से जुड़े कारोबार वाली कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Limited -VPRP) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. यह कंपनी सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के लिए काम करती है. इस कंपनी का फोकस वाटर सप्लाई से जुड़े प्रोजेक्ट पर है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 309 करोड़ रुपये है.
- 11:19 (IST) 24 Aug 2023NHPC News
राज्य के स्वामित्व वाली इकाई ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण पनबिजली परियोजनाओं और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम (एपीजीईएनसीओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 11:19 (IST) 24 Aug 2023Coal India News
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार मौजूद है और मांग में अचानक तेजी आने की स्थिति से निपटने के लिए कंपनी तैयार है. प्रसाद ने सीआईएल के शेयरधारकों की 49वीं सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है.
- 11:19 (IST) 24 Aug 2023GAIL (India) News
भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड की अगले तीन साल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी अपनी पेट्रोरसायन क्षमता का विस्तार कर रही है और वैश्विक स्तर पर एलएनजी आपूर्ति की संभावनाएं तलाश कर रही. गेल ने हाल ही में निजी क्षेत्र की रसायन कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिससे उसकी पेट्रोलरसायन क्षमता 12.5 लाख टन बढ़ गई है.
- 11:18 (IST) 24 Aug 2023Defence Stocks
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय अंतरिक्ष यान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद आज विमान प्रौद्योगिकी और डिफेंस सेक्टर से संबंधित कंपनियों के शेयरों में हलचल रहने की उम्म्ीद है. बुधवार को भी लैंडिंग के पहले इन शेयरों को लेकर निवेशकों का खासा रुझान देखा गया. चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिग’ करने में सफल रहा है. सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स और भारत फोर्ज जैसे शेयरों पर नजर रहेगी.
- 11:18 (IST) 24 Aug 2023RIL to Sell Stake
कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी 0.99 फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में 1 बिलियन डॉलर या 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. निवेश में कंपनी का प्री-मनी इक्विटी मूल्य 100 बिलियन डॉलर या 8.27 लाख करोड़ रुपये है.
- 08:48 (IST) 24 Aug 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 24 अगस्त के कारोबार में 11 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में आज Sun TV Network को जोड़ा है. जबकि BHEL, Delta Corp, Escorts Kubota, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, Metropolis Healthcare और Punjab National Bank को रीटेन किया है. जबकि SAIL और Zee Entertainment Enterprises को हटाया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 08:48 (IST) 24 Aug 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 23 अगस्त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 614.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 23 अगस्त को 125.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 08:48 (IST) 24 Aug 2023क्रूड 84 डॉलर के करीब
बुधवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि अमेरिकी गैसोलीन स्टॉक में बढ़ोतरी और वैश्विक स्तर पर कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डाटा के कारण अमेरिकी कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई, जिससे सेंटीमेंट पर असर पड़ा. इंटरनेशनल मार्केट मेंब्रेंट क्रूड 56 सेंट या 0.7% गिरकर 83.48 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 45 सेंट या 0.6% गिरकर 79.20 डॉलर पर आ गया.
- 08:47 (IST) 24 Aug 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.42 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.03 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 1.25 फीसदी बढ़ा है तो कोस्पी भी 1.03 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- 08:47 (IST) 24 Aug 2023अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बुधवार को स्टॉक फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिली है. निवेशकों की नजर चिप मेकर Nvidia के दूसरी तिमाही के नतीजों पर है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. Dow Jones में 35 अंकों की तेजी रही और यह 34,508.19 के लेवल पर बंद हुआ है. S&P 500 इंडेक्स में 48 अंकों की बढ़त है और यह 4,436.01 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq में 215 अंकों की तेजी रही है और यह 13,721.03 के लेवल पर बंद हुआ है.