scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 256 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19254 पर, MARUTI टॉप गेनर, ASIANPAINT टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 256 अंकों की कमजोरी रही है और यह 64831 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक टूटकर 19,254 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 256 अंकों की कमजोरी रही है और यह 64831 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक टूटकर 19,254 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 250 अंकों की गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 19250 के करीब आकर बंद हुआ है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्‍टर में बिकवाली रही है. हालांकि निफ्टी पर आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 256 अंकों की कमजोरी रही है और यह 64831 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक टूटकर 19,254 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्‍स 30 के 10 शेयर हरे निशान में, 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, TITAN, ULTRACEMCO, TATASTEEL, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, AXISBANK, INDUSINDBK, SBI, BAJFINANCE शामिल हैं.


  • 12:11 (IST) 31 Aug 2023
    अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट

    अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप के सभी 10 लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. अडानी ग्रुप फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में इंट्राडे में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया है. इसके बाद आज निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है.


  • 12:10 (IST) 31 Aug 2023
    टीपीआरईएल हरित ऊर्जा संयंत्र

    टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने महाराष्ट्र में 28.12 मेगावाट का हरित ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सान्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएसएमआई) के साथ साझेदारी की है. टीपीआरईएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने अपनी विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) टीपी अल्फा लिमिटेड के जरिए पावर डिलीवरी एग्रीमेंट (पीडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.


  • 12:09 (IST) 31 Aug 2023
    अग्रिम हाउसिंग फाइनेंस को-लेंडिंग अलायंस

    हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी अग्रिम हाउसिंग फाइनेंस और वास्तु हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन ने अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के लिए कर्ज की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक को-लेंडिंग पार्टनरशिप की है. यह गठजोड़ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उस को-लेंडिंग मॉडल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित लोगों को बिना किसी रुकावट के कर्ज तक पहुंच मुहैया कराना है.


  • 12:07 (IST) 31 Aug 2023
    एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग

    एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये के मुकाबले करीब 83 फीसदी की बढ़त के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए. बीएसई पर 82.8 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर 197.40 रुपये पर लिस्ट हुए. एनएसई पर शेयर ने 190 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जिसमें 76 फीसदी की तेजी देखी गई.


  • 10:59 (IST) 31 Aug 2023
    Rail Vikas Nigam News

    राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की 256.2 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) बनकर उभरी है. उक्त परियोजनाओं को 30 महीने के भीतर क्रियान्वित किया जाएगा.


  • 10:59 (IST) 31 Aug 2023
    Natco Pharma News

    फार्मा कंपनी ने डेलावेयर स्थित आईएससीए इंक में 2 मिलियन डॉलर का रणनीतिक निवेश किया है, जिसका दिसंबर 2022 को समाप्त होने वाले पिछले वित्‍त वर्ष में 9.3 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था. आईएससीए में 5.79 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रणनीतिक निवेश जैव नियंत्रण के लिए है.


  • 10:59 (IST) 31 Aug 2023
    Indian Bank News

    सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने कहा कि निदेशकों की समिति ने 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है. बैंक ने कहा कि पूंजी योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए एक या अधिक चरणों में जुटाई जाएगी. इसके लिए जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं.


  • 10:58 (IST) 31 Aug 2023
    Tata Power News

    निजी क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन (टाटा पावर डीडीएल) के स्मार्ट ग्रिड लैब को ‘इन-हाउस’ अनुसंधान एवं विकास इकाई के तौर पर मिली मान्यता 3 साल के लिए बढ़ा दी गई है. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग ने टाटा पावर डीडीएल के स्मार्ट ग्रिड लैब का 'इन-हाउस' शोध एवं विकास (आर एंड डी) इकाई के तौर पर नवीनीकरण करते हुए इसकी अवधि मार्च, 2026 तक बढ़ा दी है.


  • 10:58 (IST) 31 Aug 2023
    NTPC News

    देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी, एनटीपीसी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) के दूसरे चरण के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पर 15,529.99 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. परियोजना के तहत 800-800 मेगावाट की दो परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित की जा रही है.


  • 10:57 (IST) 31 Aug 2023
    Zomato News

    विभिन्न कारोबार से जुड़ी जापान की सॉफ्टबैंक ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन बुकिंग और आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 947 करोड़ रुपये में बेच दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने अपनी अनुषंगी एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) के जरिये जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री की. थोक सौदों के जरिये एसवीएफ ग्रोथ ने 10,00,00,000 शेयरों की बिक्री की जो जोमैटो में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों को 94.70 रुपये के भाव पर बेचा गया.


  • 08:57 (IST) 31 Aug 2023
    F&O के तहत NSE पर स्‍टॉक बैन

    F&O के तहत NSE पर आज यानी 31 अगस्‍त के कारोबार में 7 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्‍ट में आज BHEL को जोड़ा है. जबकि Indiabulls Housing Finance को रीटेन किया है. वहीं Manappuram Finance, RBL Bank, Sun TV Network, Escorts Kubota, GMR Airports Infrastructure और Hindustan Copper को हटाया है. इस सेग्‍मेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 08:57 (IST) 31 Aug 2023
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 30 अगस्‍त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 494.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 30 अगस्‍त को 1323.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 08:56 (IST) 31 Aug 2023
    क्रूड 86 डॉलर के करीब

    अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े ईंधन उपभोक्ता में उम्मीद से कम कच्चे तेल की आपूर्ति की खबर के बाद क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड करीब 21 सेंट बढ़कर 85.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड WTI करीब 30 सेंट बढ़कर 81.46 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. दोनों बेंचमार्क में मंगलवार को भी एक डॉलर से अधिक की तेजी आई थी. नरम अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना कम होने के बाद अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आई है.


  • 08:56 (IST) 31 Aug 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है.GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.57 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.29 फीसदी की बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.54 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.21 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी भी 0.36 फीसदी कमजोर नजर आ रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:56 (IST) 31 Aug 2023
    Dow Jones 69 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 69 अंकों की तेजी रही है और यह 34958 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 17 अंकों की बढ़त रही और यह 4514.87 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 76 अंकों की तेजी रही है और यह 14019.31 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo