scorecardresearch

Stock Market: नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक मजबूत, निफ्टी 18,618 पर, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market News: निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 18618 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 177 अंकों की तेजी रही और यह 62,681 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market News: निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 18618 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 177 अंकों की तेजी रही और यह 62,681 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक मजबूत, निफ्टी 18,618 पर, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड हाई टच किया. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 18618 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 177 अंकों की तेजी रही और यह 62,681 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी में ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर बाकी लगभग सभी इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है. आज निफ्टी FMCG और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. निफ्टी FMCG 1.87 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी मेटल में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. आईटी, फार्मा इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए.

हैवीवेट शेयरों में मिलाजुला कारोबार

publive-image
(Source- BSE Sensex)

आज हैवीवेट शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 में से 15 शेयर हरे निशान पर और बाकी 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, SUNPHARMA, NESTLEIND, DRREDDY और टाटा स्टील शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, BAJAJFINSV और INDUSINDBK हैं.

Advertisment

अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 498 अंकों की कमजोरी रही आरैर यह 33,849.46 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.54 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,963.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.58 फीसदी गिरावट रही और यह 11,049.50 के लेवल पर बंद हुआ.

ब्रेंट क्रूड में कुछ रिकवरी देखने को मिली है. क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.70 फीसदी पर है.

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.25 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.58 फीसदी गिरावट है. हालांकि स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.82 फीसदी और हैंगसेंग में 3.51 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.18 फीसदी और कोस्‍पी 0.58 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपाजिट में 1.87 फीसदी बढ़त है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo