/financial-express-hindi/media/post_banners/HwVzYbH0cIa1Bi7qtFd2.jpg)
Warren Buffett indicator is ringing alarm bells.
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 2 मार्च यानी मंगलवार को भी शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. निफ्टी 14900 के पार चला गया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 447 अंकों की तेजी रही है और यह 50,296.89 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 158 अंक मजबूत होकर 14919 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सरकारी बैंक इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. आटो और आईटी शेयरों में अच्छी तेजी रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. जबकि ओएनजीसी की रैली पर ब्रेक लगा है. इसके पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीददारी दिखी है. जबकि सोमवार को डाउ जोंस सहित अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए थे.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स में की बात करें तो M&M में 5 फीसदी और NTPC में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. इनके अलावा बजाज आटो, टेक महिंद्रा, TCS, मारुति, इंफोसिल, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और एयरटेल शामिल हैं. वहीं, ओएनजीसी, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड और एसबीआई में कमजोरी देखने को मिली है.