scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 643 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16215 पर, Maruti टॉप गेनर, Tata Steel टॉप लूजर

सेंसेक्स में कल के बंद भाव से 38 अंकों की कमजोरी रही और यह 54289 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 51 अंक टूटकर 16215 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में कल के बंद भाव से 38 अंकों की कमजोरी रही और यह 54289 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 51 अंक टूटकर 16215 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 643 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16215 पर, Maruti टॉप गेनर, Tata Steel टॉप लूजर

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Updates Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन कुछ देर में ही दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए. पूरे दिन उठा पठक के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स आज के हाई लेवल से करीब 650 अंक अूटकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 16200 के करीब फिसल गया. फिलहाल सेंसेक्स में कल के बंद भाव से 38 अंकों की कमजोरी रही और यह 54289 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 51 अंक टूटकर 16215 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल शेयरों में भारी बिकवाली रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 8 फीसदी टूट गया है. जबकि आटो इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, HUL, LT, Asain Paints, Wipro और Tech Mahindra शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ITC, POWERGRID और HDFC ट्विंस शामिल रहे हैं.


  • 13:16 (IST) 23 May 2022
    क्या रेपो रेट में होगी बढ़ोतरी

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद 'नो ब्रेनर' है. उन्होंने कहा कि आगामी मौद्रिक नीति बैठकों में रेपो दरों में कुछ बढ़ोतरी होगी. CNBC TV18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि दरों को बढ़ाकर प्रीकोविड लेवल पर 5.15 फीसदी कर दिया जाएगा.


  • 13:12 (IST) 23 May 2022
    Ashok Leyland पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Ashok Leyland में 150 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Ashok Leyland के शेयर में 170 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर में 170 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.


  • 13:00 (IST) 23 May 2022
    Ashok Leyland में जोरदार तेजी

    ऑटो शेयर Ashok Leyland के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 140 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 130 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 4 गुना बढ़कर 901 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू में 25 फीसदी का उछाल आया है.


  • 10:33 (IST) 23 May 2022
    Paytm पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Paytm के शेयर में 1285 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 552 रुपये के लिहाज से इसमें 132 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने भी Paytm के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1070 रुपये का दिया है.


  • 10:32 (IST) 23 May 2022
    Paytm के शेयर में गिरावट

    One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 552 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि शुक्रवार को यह 576 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते Paytm ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का घाटा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि रेवेन्यू में 89 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है.


  • 09:20 (IST) 23 May 2022
    Sobha

    Sobha का मुनाफा मार्च तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 25 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 766.80 करोड़ हो गया.


  • 09:20 (IST) 23 May 2022
    Jet Airways India

    Jet Airways India ने कहा कि उसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से एक एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला है. जिससे उसे कमर्शियल फ्लाइट आपरेशन फिर से शुरू करने की अनुमति मिली है. Jet Airways की जुलाई-सितंबर तिमाही में आपरेशन शुरू करने की योजना है.


  • 09:19 (IST) 23 May 2022
    NTPC Q4FY22

    NTPC का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 5167 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 37,085 करोड़ रुपये रहा. NTPC ने मार्च तिमाही में 3,152 MW कैपेसिटी और जोड़ी है.


  • 09:19 (IST) 23 May 2022
    Shree Cement Q4FY22

    Shree Cement का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी घटकर 645 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़कर 4099 करोड़ रहा है. पावर और फ्यूल कास्ट बढ़ने से कंपनी के मुनाफे पर असर हुआ.


  • 09:19 (IST) 23 May 2022
    Paytm Q4FY22 Results

    Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications को मार्च तिमाही में 762.5 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 444.4 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 1541 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक ज्वॉइंट वेंचर जनरल इंश्योरेंस कंपनी बनाई है, जिसमें उसने 10 साल की अवधि में 950 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. ज्वॉइंट वेंचर फर्म पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) स्थापित करने के प्रस्ताव को बोर्ड ने 20 मई को मंजूरी दी थी.


  • 09:18 (IST) 23 May 2022
    Infosys

    Infosys के बोर्ड ने सलिल पारेख को फिर कंपनी का CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है. उनका कर्याकाल 5 साल का होगा, जो 31 मार्च 2027 को पूरा होगा. कंपनइने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.


  • 09:14 (IST) 23 May 2022
    आज आएंगे Zomato, SAIL के नतीजे

    आज यानी 23 मई को Zomato और SAIL जैसी कंपनियां मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Divis Laboratories, Bharat Electronics, Birlasoft, TRF, Pricol, Ramco Cement, TTK Healthcare, Graphite India, Data Patterns, Shilpa Medicare और Vaibhav Global भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.


  • 09:13 (IST) 23 May 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 5 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शयेरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें BHEL, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.


  • 09:12 (IST) 23 May 2022
    FII और DII डाटा

    बीते शुक्रवार यानी 20 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने बाजार से 1265.41 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2148.95 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 09:10 (IST) 23 May 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.07 फीसदी की कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.50 फीसदी तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी और हैंगसेंग में 1.51 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.19 फीसदी और कोस्पी 0.02 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीसदी कमजोरी है.


  • 09:09 (IST) 23 May 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स में तेजी

    आज स्टॉक फ्यूचर्स में तेजी नजर आ रही है. Dow फ्यूचर्स में 224 अंकों की तेजी है, जबकि S&P 500 फ्यूचर्स में 0.9 फीसदी और Nasdaq 100 फ्यूचर्स में 1.11 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला रुख रहा है. शुक्रवार को Dow Jones में 34 अंकों की गिरावट रही और यह 31,261.90 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 34 अंकों की गिरावट रही और यह 11,354.62 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.01 फीसदी टूटकर 3,901.36 के स्तर पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil