scorecardresearch

Stock Market Closing: सेंसेक्स 657 अंक चढ़ा, निफ्टी 17464 पर बंद, निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 2.5 लाख करोड़, Maruti टॉप गेनर

सेंसेक्स 657 अंक बढ़कर 58466 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 197 अंक बढ़कर 17464 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स 657 अंक बढ़कर 58466 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 197 अंक बढ़कर 17464 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: सेंसेक्स 657 अंक चढ़ा, निफ्टी 17464 पर बंद, निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 2.5 लाख करोड़, Maruti टॉप गेनर

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी भी 17450 के पार निकल गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार एक्शन रहा है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. आटो इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब तेजी आई है. आईटी और मेटल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. सिर्फ पीएसयू बैंक शेयरों पर दबाव दिखा है. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 657 अंक बढ़कर 58466 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 197 अंक बढ़कर 17464 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, INDUSINDBK और HDFCBANK शामिल हैं.


  • 14:48 (IST) 09 Feb 2022
    दिग्गज आटो शेयरों में मजबूती

    आज निफ्टी पर आटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी या 225 अंक मजबूत हुआ है. MARUTI में 3.5 फीसदी की तेजी है. BAJAJ-AUTO में भी 3 फीसदी तेजी है. ASHOKLEY में करीब 2.5 फीसदी तेजी है. HEROMOTOCO और TATAMOTORS में 2 फीसदी के करीब तेजी है.


  • 14:45 (IST) 09 Feb 2022
    आटो शेयरों में जोरदार खरीदारी

    आज आटो, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार एक्शन है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. वहीं, आटो इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब तेजी आई है. आईटी और मेटल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है.


  • 14:44 (IST) 09 Feb 2022
    बाजार में बढ़ी तेजी

    घरेलू शेयर बाजार में तेजी बढ़ गई है. सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी भी 17450 के पार निकल गया है. सेंसेक्स 617 अंक बढ़कर 58426 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 183 अंक बढ़कर 17450 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.


  • 13:21 (IST) 09 Feb 2022
    Bank of Baroda पर ब्रोकरेज

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Bank of Baroda में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 145 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार BOB का PAT 2200 करोड़ रहा है, जबकि इसके 1140 करोड़ रहने की उम्मीद थी. बेहतर NIMs और प्रोविजन रिवर्सल के चलते ऐसा हुआ. GNPA रेश्यो तिमाही आधार पर 85bps सुधरकर 7.3 फीसदी रहा.


  • 10:23 (IST) 09 Feb 2022
    Airtel पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार Airtel के EBITDA में स्टेबल ग्रोथ है. कंपनी मार्केट शेयर बढ़ाने में कामयाब रही है. कर्ज लगातार कम किया है. CLSA ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 915 रुपये का दिया है. वहीं क्रेडिट सूईस और जेपी मॉर्गन दोनों ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 900 रुपये का टारगेट सेट किया है. जेफरीज ने भी निवेश की सलाह दी है, हालांकि टारगेट 925 रुपये से घटाकर 910 रुपये कर दिया है. मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए टारगेट 860 रुपये किया है.


  • 10:21 (IST) 09 Feb 2022
    Airtel में हल्की तेजी

    तिमाही नतीजों के बाद टेलिकॉम दिग्गज Airtel के शेयरों में हल्की तेजी है. आज के कारोबार में शेयर मजबूत होकर 712 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि कल यह 709 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 09:13 (IST) 09 Feb 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 9 फरवरी को कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Power Grid, Tata Power, ACC, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Aurobindo Pharma, Berger Paints, Abbott India, DCB Bank, Engineers India, GMR Infrastructure, HEG, Indiabulls Housing Finance, Jindal Stainless (Hisar), Paras Defence, Petronet LNG, SAIL, Spencers Retail, TTK Healthcare, और Welspun Specialty प्रमुख हैं.


  • 09:12 (IST) 09 Feb 2022
    Lupin के लिए पॉजिटिव खबर

    Lupin के शेयरों में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी के Arformoterol Tartrate inhalation solutio पर नजर बनी रहेगी. इन्हेलेशन सॉल्यूशन को USFDA से मंजूरी मिल गई है.


  • 09:12 (IST) 09 Feb 2022
    IRCTC का मुनाफा डबल से ज्यादा

    IRCTC के लिए दिसंबर तिमाही बेहतर रही. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 78.08 करोड़ से बढ़कर 208.8 करोड़ हो गया है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी 224.37 करोड़ से बढ़कर 540.21 करोड़ हो गया है.


  • 09:11 (IST) 09 Feb 2022
    Bharti Airtel का मुनाफा घटा

    टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bharti Airtel को दिसंबर तिमाही में 829.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि मुनाफे में 3 फीसदी की कमी आई है. वहीं रेवेन्यू तिमाही आधार पर 28,326.4 करोड़ से बढ़कर 29,866.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं एआरपीयू भी 6.5 फीसदी बढ़ा है.


  • 09:11 (IST) 09 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज एक शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगा. जिस शेयर में आज ट्रेडिंग नहीं होगी, उसका नाम BHEL है. जिस स्टॉक की मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी सिक्योरिटी क्रॉस कर जाती है, वह बैन की कटेगिरी में आता है.


  • 09:09 (IST) 09 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    8 फरवरी यानी मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1967.89 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1115 करोड़ रुपये की खरीदारी की.


  • 08:26 (IST) 09 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में तेजी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. SGX Nifty हरे निशान में है. निक्केई 225 में 1 फीसदी और हैंगसेंग में 2 फीसदी के करीब तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 08:25 (IST) 09 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही मजबूती

    बेहतर तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में तेजी नजर आ रही है. Dow फ्यूचर्स में करीब 70 अंकों की तेजी दिख रही है. S&P 500 फ्यूचर्स में 0.25 फीसदी और Nasdaq 100 फ्यूचर्स में 0.27 फीसदी तेजी है. इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. Dow Jones में 372 अंकों की तेजी रही और यह 35,462.78 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 179 अंकों की तेजी रही और यह 14,194.45 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 38 अंकों की तेजी रही और यह 4,521.54 के स्तर पर बंद हुआ.


  • 08:25 (IST) 09 Feb 2022
    मंगलवार को बाजार का हाल

    मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 57,809 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 53 अंक गिरकर 17267 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही और सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, TATASTEEL और RELIANCE शामिल रहे, जबकि टॉप लूजर्स में HDFC, HDFC बैंक, TCS और एसबीआई जैसे स्टॉक शामिल रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Irctc Bharti Airtel