/financial-express-hindi/media/post_banners/fsZ0RRiydntEqGt3PoFX.jpg)
In the past three years, PSU stocks have seen a correction of 38% and in the last one year a 16% correction has been recorded.
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स आज के कारोबार में करीब 500 अंक मजबूत होकर 44600 के स्तर तक चला गया. वहीं निफ्टी भी 13050 के पार पहुंच गया. कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. सेंसेक्स में आज 446 अंकों की तेजी रही और यह 44523 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 129 अंकों की तेजी रही और यह 13055 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में आज तेजी रही है. आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयर भी उछले. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में सत्ता बदलाव शुरू हो गया है. राजनैतिक अस्थिरता कम होने से यूएस बाजारों में तेजी आई है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 6 लाल निशान में बंद हुए. एक्सिस बैंक, M&M, HDFC बैंक, आईटीसी, एसबीआई, ICICI बैंक, मारुति और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. जबकि एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एयरटेल, ओएनजीसी और इंफोसिस कमजोर होकर बंद हुए.
बैंक शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा तेजी दिखी है. निफ्टी के सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आटो व रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी रही है. फाइनेंशिसल इंडेक्स भी 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. मेटल और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. आईटी और एफएमसीजी भी हरे निशान में बंद हुए हैं.