scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 153 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15732 पर, RIL-TECHM टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 153 अंकों की कमजोरी है और यह 52694 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 42 अंक कमजोर होकर 15732 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 153 अंकों की कमजोरी है और यह 52694 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 42 अंक कमजोर होकर 15732 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 153 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15732 पर, RIL-TECHM टॉप लूजर्स

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. (Image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में बाजार में उतार चढ़ाव रहा. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोर होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 15750 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो तीनों सेक्टर में बिकवाली रही है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 153 अंकों की कमजोरी है और यह 52694 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 42 अंक कमजोर होकर 15732 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहस है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर लाल निशान में, जबकि 15 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, BHARTIARTL, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, TECHM, RELIANCE और MARUTI शामिल हैं.


  • 13:16 (IST) 14 Jun 2022
    अडानी ग्रुप में निवेश करेगी ये कंपनी

    अडानी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में फ्रांस की प्रमुख उर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज (Total Energies) निवेश करेगी. अडानी ग्रुप ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक टोटल एनर्जीज अडानी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम तैयार करेगी.


  • 13:14 (IST) 14 Jun 2022
    WPI Inflation

    पिछले महीने मई में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर (WPI Inflation) रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने डब्ल्यूपीआई इंफ्लेशन 15.88 फीसदी पर था जो मौजूदा सीरीज में अब तक सबसे अधिक दर है. मौजूदा सीरीज को वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था. पिछले साल मई 2021 में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी पर थी.


  • 11:51 (IST) 14 Jun 2022
    LIC में टूटा गिरावट का सिलसिला

    LIC के शेयरों में लगातार 10 दिन चली आ रही गिरावट का सिलसिला टूट गया है. आज शेयर बढ़त के 684 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 668 रुपये पर बंद हुआ था. यह अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से अभी भी 25 फीसदी से ज्यादा उिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.


  • 11:49 (IST) 14 Jun 2022
    शेयर बाजार में रिकवरी

    शेयर बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 61 अंक बढ़कर 15835 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में भी खरीदारी है.


  • 08:36 (IST) 14 Jun 2022
    Aether Industries News

    म्यूचुअल फंड ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 3.23 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. इसके साथ, कंपनी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 5.18 फीसदी हो गई, जो पहले 4.92 फीसदी थी.


  • 08:35 (IST) 14 Jun 2022
    Zydus Lifesciences News

    Zydus Lifesciences ने कहा कि उसका 750 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक ऑफर 23 जून से शुरू होगा और 6 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर सेटलमेंट आफ बिड्स के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2022 तय की है.


  • 08:35 (IST) 14 Jun 2022
    Zomato News

    सरकार ने Zomato जैसे ऑनलाइन फूड बिजनेस आपरेटर्स को ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों के बीच अपने उपभोक्ता शिकायत निवारण तंत्र में सुधार के लिए 15 दिनों के भीतर एक प्रस्ताव पेश करने को कहा है.


  • 08:35 (IST) 14 Jun 2022
    Delta Corp News

    एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 10 जून को ओपेन माके्रट ट्रांजेक्शन के जरिए Delta Corp में अतिरिक्त 2.15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इसके साथ ही कंपनी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 9.21 फीसदी हो गई, जो पहले 7.06 फीसदी थी.


  • 08:34 (IST) 14 Jun 2022
    Bajaj Finance News

    Bajaj Finance ने कहा कि उसने 24-60 महीनों की विभिन्न अवधियों पर सावधि जमा ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वॉइंट (0.20 फीसदी) तक की बढ़ोतरी की है. इसमें 44 महीने की अवधि की जमा राशि शामिल नहीं होगी.


  • 08:34 (IST) 14 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 13 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4164.01 करोड़ रुपये निकाल लिए. लबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2814.50 करोड़ निवेश किए.


  • 07:56 (IST) 14 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड के भाव में तेजी है. यह 122 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 120 डॉलर के आस पास है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.379 फीसदी पर है.


  • 07:56 (IST) 14 Jun 2022
    इनफ्लेशन डाटा ने बिगाड़ा मूड

    इनफ्लेशन डाटा आने के बाद से बाजार का मूड खराब है. इकोनॉमिक ग्रोथ सुस्त रहने और कॉरपोरेट अर्निंग कमजोर रहने की आशंका है. असल में महंगाई पर कंट्रोल न होता देख यूएस फेड ब्याज दरों को लेकर और सख्त हो सकता है. वहीं बॉन्ड यील्ड में भी मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी एक दिन की तेजी आई है.


  • 07:56 (IST) 14 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली नजर आ रही है. SGX Nifty में 0.74 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 इंडेक्स 2.01 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.96 फीसदी और हैंगसेंग में 1.15 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 1.20 फीसदी और कोस्पी में 1.30 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी गिरावट है.


  • 07:55 (IST) 14 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई. S&P 500 ने साल का फ्रेश लो बनाया. सोमवार को S&P 500 में 3.88 फीसदी गिरावट रही और यह 3749.63 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones में 876 अंकों या 2.79 फीसदी कमजोरी आई और यह 30,516.74 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 4.68 फीसदी गिरावट रही और यह 10,809.23 के स्तर पर बंद हुआ.


Covid 19 Indian Rupee Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices