scorecardresearch

Stock Market Live: शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 62 हजार के करीब, निफ्टी फ्लैट, चेक करें टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market: एशियाई बाजारों से नेगेटिव संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty में 0.15 फीसदी की कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.12 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

Stock Market: एशियाई बाजारों से नेगेटिव संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty में 0.15 फीसदी की कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.12 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market Live

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले-जुले नजर आ रहे हैं.

Stock Market Update Today: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली. आज 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 107 अंकों बढ़कर 61,980 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, आज निफ्टी में फ्लैट कारोबार हुआ है और यह 18,403 के लेवल पर बंद हुआ. आज निफ्टी में बैंक शेयरों में 0.38 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऑटो शेयर 0.38 फीसदी कमजोर हुए हैं. इसके अलावा, आईटी शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली है. मीडिया, मेटर और फार्मा शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल

हैवीवेट शेयरों की बात करें तो आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज 30 में 16 शेयरों में तेजी रही जबकि 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, HINDUNILVR और DRREDDY शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में शामिल शेयर हैं- BAJFINANCE, TATASTEEL और NTPC.

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले-जुले नजर थे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, अमेरिकी बाजार की बात करें तो वे हरे निशान पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 56.22 अंकों की तेजी रही और यह 33,592.92 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.87 फीसदी तेजी रही और यह 3,991.73 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.45 फीसदी बढ़त रही और यह 11,358.41 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि, एशियाई बाजारों की बात करें तो इससे नेगेटिव संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty में 0.15 फीसदी की कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.12 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.21 फीसदी और हैंगसेंग में 0.01 फीसदी की मामूली तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.38 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.18 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी तेजी है.

बीकाजी फूड्स और ग्लोबल हेल्थ की मजबूत लिस्टिंग

बीकाजी फूड्स के निवेशकों को लिस्टिंग पर 7% मुनाफा

स्‍नैक्‍स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) के शेयर आज 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयरों की शुरुआत 321 रुपये पर हुई. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में यह 322.80 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. इसका मतलब है कि निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का मुनाफा हुआ है. मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) के शेयरों की भी आज मजबूत लिस्टिंग हुई है. BSE पर कंपनी के शेयरों की शुरुआत 398.2 रुपये की कीमत पर हुई, वहीं एनएसई पर यह स्टॉक 401 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 62 रुपये यानी लगभग 19 फीसदी का मुनाफा हुआ है.


  • 15:56 (IST) 16 Nov 2022
    सेंसेक्स में 16 शेयरों में रही तेजी


  • 15:54 (IST) 16 Nov 2022
    हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल

    हैवीवेट शेयरों की बात करें तो आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज 30 में 16 शेयरों में तेजी रही जबकि 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, HINDUNILVR और DRREDDY शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में शामिल शेयर हैं- BAJFINANCE, TATASTEEL और NTPC.


  • 15:54 (IST) 16 Nov 2022
    बैंक व ऑटो शेयर में खरीदारी

    आज निफ्टी में बैंक शेयरों में 0.38 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऑटो शेयर 0.38 फीसदी कमजोर हुए हैं. इसके अलावा, आईटी शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली है. मीडिया, मेटर और फार्मा शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.


  • 15:53 (IST) 16 Nov 2022
    सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी में फ्लैट कारोबार

    आज 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 107 अंकों बढ़कर 61,980 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, आज निफ्टी में फ्लैट कारोबार हुआ है और यह 18,403 के लेवल पर बंद हुआ.


  • 12:33 (IST) 16 Nov 2022
    Tata Consultancy Services

    TAP एयर पुर्तगाल, पुर्तगाल की फ्लैग कैरियर एयरलाइन, ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ड्राइव इनोवेशन में तेजी लाने के लिए टीसीएस को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है. कंपनी पुर्तगाल में एक एयरलाइन डिजिटल सेंटर स्थापित करेगी, जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के डीप डोमेन नॉलेज वाले सलाहकार होंगे.


  • 12:33 (IST) 16 Nov 2022
    Bharat Electronics

    नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने इंडियन डिफेंस और एक्सपोर्ट मार्केट की जरूरतों को संयुक्त रूप से पूरा करने के लिए सहयोग के लिए एक यंत्र इंडिया (YIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने हल्के हथियारों के निर्माण और विपणन में सहयोग के लिए अमेरिका स्थित प्रोफेंस एलएलसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए.


  • 12:33 (IST) 16 Nov 2022
    Tata Consultancy Services

    TAP एयर पुर्तगाल, पुर्तगाल की फ्लैग कैरियर एयरलाइन, ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ड्राइव इनोवेशन में तेजी लाने के लिए टीसीएस को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है. कंपनी पुर्तगाल में एक एयरलाइन डिजिटल सेंटर स्थापित करेगी, जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के डीप डोमेन नॉलेज वाले सलाहकार होंगे.


  • 12:33 (IST) 16 Nov 2022
    Paytm

    पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को कहा कि फिनटेक कंपनी जल्द ही प्रॉफिट और फ्री कैश फ्लो हासिल करेगी. शर्मा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “हमारी हालिया तिमाही रिपोर्ट में ऑपरेटिंग लाभ बढ़ा है और EBITDA घाटे में कमी आई है. अब हम अपनी अगले साल की जर्नी को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि हम EBITDA प्रॉफिट और कैश फ्लो जनरेशन के करीब पहुंच गए हैं.” कंपनी ने एक साल पहले 473.5 करोड़ रुपये से Q2FY23 में 571.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया है. हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा कम हुआ था.


  • 12:32 (IST) 16 Nov 2022
    ONGC

    ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 30% की गिरावट दर्ज की है. इसकी वजह विंडफॉल टैक्स है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस की कीमतों में तेजी से होने वाले लाभ के लिए विंडफॉल टैक्स लगाया है. ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 18,347.73 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 12,825.99 करोड़ रुपये रह गया. ONGC ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 5 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 6.75 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.


  • 12:32 (IST) 16 Nov 2022
    ग्लोबल हेल्थ की बाजार में दमदार एंट्री

    मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) के शेयरों की आज मजबूत लिस्टिंग हुई है. BSE पर कंपनी के शेयरों की शुरुआत 398.2 रुपये की कीमत पर हुई, वहीं एनएसई पर यह स्टॉक 401 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ के लिए 319-336 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 62 रुपये यानी लगभग 19 फीसदी का मुनाफा हुआ है.


  • 12:31 (IST) 16 Nov 2022
    बीकाजी फूड्स के निवेशकों को लिस्टिंग पर 7% मुनाफा

    स्‍नैक्‍स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) के शेयर आज 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयरों की शुरुआत 321 रुपये पर हुई. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में यह 322.80 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. इसका मतलब है कि निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का मुनाफा हुआ है. 811 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.


  • 08:35 (IST) 16 Nov 2022
    बीकाजी फूड्स और ग्लोबल हेल्थ की होगी लिस्टिंग

    आज दो आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है, जिसमें बीकाजी फूड्स और मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड शामिल हैं. बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी और इसे इश्यू के आखिरी दिन कुल 26.67 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला. वहीं, ग्लोबल हेल्थ आईपीओ को भी सब्सिक्रिप्शन के आखिरी दिन 9.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.


  • 08:34 (IST) 16 Nov 2022
    कल बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

    कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत हुए थे. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 283 अंक की मजबूती के साथ 61,907 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 74 अंकों की तेजी के साथ 18,403 पर बंद हुआ है. 


Stock Markets Nifty Sensex Stock Market Stock Market Investment