scorecardresearch

सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 13514 पर; मेटल शेयरों में तेजी, ONGC-NTPC टॉप गेनर्स

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
The Nifty Midcap 100 index gained 1.9% this week, thanks to the overall buoyancy in global markets because of the development of the Covid-19 vaccine and strong capital flows.

The Nifty Midcap 100 index gained 1.9% this week, thanks to the overall buoyancy in global markets because of the development of the Covid-19 vaccine and strong capital flows.

Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिलास. पहले बाजार ने रिकॉर्ड हाई बनाया, फिर बिकवाली आ गई. बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी, हालांकि कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज मेटल और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार तेजी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है. बैंक शेयरों में भी तेजी रही है. ओएनजीसी आज 6 फीसदी मजबूत हुआ है, NTPC भी टॉप गेनर्स में शामिल है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 139 अंक मजबूत होकर 46099 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 36 अंकों की तेजी के साथ 13514 के स्तर पर बंद हुआ है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में राहत पैकेज लटकने और जॉब डाटा कमजोर आने से वहां बाजारों में दबाव दिखा. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स में ONGC, NTPC, टाटा स्टील, ICICI बैंक, आईटीसी, टाइटन कंपनी, बजाज आटो और SBI शामिल हैं. वहीं आज एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस में कमजोरी रही है.

Advertisment

बाजार में चौतरफा तेजी

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी के प्रमुख 11 में से भी 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही है. आटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है.

Nse Nifty Bse Sensex