scorecardresearch

रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 487 अंक मजबूत, निफ्टी 14485 पर; HCL-इंफोसिस टॉप गेनर्स

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
hare Prices LIVE: Image Alt Tag:

India VIX jumped 4% and closed the day above 24 levels.

Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कारोबार के शुरूआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने नए हाई पर पहुंच गए. इंट्राडे में सेंसेक्स ने पहली बार 49300 का स्तर पार किया. तो वहीं निफ्टी भी 14500 को छूते छूते रह गया. आईटी और आटो शेयरों में जोरदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि बैंक और मेटल शेयरों पर दबाव रहा है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 487 अंकों की मजबूती के साथ 49,269.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 138 अंकों की तेजी के साथ 14485 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था. एचसीएल टेक और इंफोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं बजाज फाइनेंस और आरआईएल में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को यूएस मार्केट में रिकॉर्ड रैली दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. HCL टेक में करीब 6 फीसदी की तेजी रही है तो इंफोसिस में करीब 5 फीसदी की तेजी रही है. HDFC बैंक, बजाज आटो, मारुति, टेक महिंद्रा, M&M और ओएनजीसी भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, आरआईएल, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, कोटक बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

Advertisment

आईटी शेयरों में जोरदार तेजी

आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 7 इंडेक्स में तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा और आटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखने को मिला है. मेटल इंडेक्स भी कमजोर हुआ हैं. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब और रियल्टी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी रही है.

Nse Nifty Bse Sensex