scorecardresearch

सेंसेक्स 236 अंक कमजोर होकर बंद, निफ्टी 12691 पर; बैंक शेयर टूटे, SBI-कोटक बैंक टॉप लूजर्स

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
The futures and options segment saw a turnover of Rs 14.57 lakh crore while the cash market saw a turnover worth Rs 58,436.97 crore.

The futures and options segment saw a turnover of Rs 14.57 lakh crore while the cash market saw a turnover worth Rs 58,436.97 crore.

Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी आज के कारोबार में लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 236 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है और यह 43,357.19 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 58 अंक कमजोर होकर 12691 के स्तर पर बंद हुआ है. आटो शेयरों में तेजी रही है. एचयूएल और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं एसबीआई और कोटक बैंक टॉप लूजर्स. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. डाउ जोंस कमजोर हुआ तो नैसडेक और एसएंडपी 500 मजबूत होकर बंद हुए. आज एशियाई बाजारों पर भी दबाव रहा है.

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

गुरूवार के कारोबार में टॉप गेनर्स में एचयूएल, आईटीसी, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, एयरटेल और M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूर्स में एसबीआई, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.

Advertisment

बैंक शेयरों में कमजोरी

आज के कारोबार में निफ्टी पर 11 में से 6 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.96 फीसदी और 1.06 फीसदी कमजोरी रही है. आटो इंडेक्स में 0.35 फीसदी तेजी रही है. पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दोनों लाल निशान में हैं. मेटल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

Nse Nifty Bse Sensex