/financial-express-hindi/media/post_banners/9u5NIvwo08Y26iDFGsh7.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई. हालांकि बाद में बाजार में उपरी स्तरों से गिरावट आई. शुरूआती कारोबार में निफ्टी आज 12000 के पार निकल गया था. फिलहाल बाजार दायरे में बंद हुआ. बैंक शेयरों के अलावा फाइनेंशियल शेयरों में बाद में बिकवाली आई, जिससे दबाव बढ़ा. हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों ने बाजार को संभाला. आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 84 अंक मजबूत होकर 40,593.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 17 अंक मजबूत होकर 11931 के स्तर पर बंद हुआ. वेदांता की डीलिस्टिंग फेल होने के बाद शेयर में 23 फीसदी तक गिरावट आई. वहीं आईटीसी और इफोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया में तेजी रही है, वहीं शुक्रवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आईटीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, मारुति और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एयरटेल, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज आटो और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी है. रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही है. मेटल और आटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.