/financial-express-hindi/media/post_banners/SvxXL4ldYI6AsUUINq2T.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 13 अप्रैल के कारोबार में शानदार खरीददारी रही है. कारोबार में निफ्टी फिर 14500 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्स भी 650 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 661 अंकों की तेजी रही और यह 48,544.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 215 अंक मजबूत होकर 14526 के स्तर पर बंद हुआ. एक दिन पहले यानी 12 अप्रैल को बाजार में भारी गिरावट रही थी और सेंसेक्स 1700 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था. आज आईटी और फार्मा सेक्टर में दबाव रहा है तो आटो, बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखी है. ओएनजीसी 2 फीसदी और आरआईएल में 1 फीसदी से महिंद्रा एंड महिंद्रा 8 फीसदी के करीब मजबूत हुआ. मारुति और बजाज फाइनेंस में भी 5 फीसदी तेजी रही. वहीं, टीसीएस और डॉ रेड्डीज में 4 फीसदी के करीब गिरावट रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो रिटेल महंगाई के आंकड़े से पहले कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है. वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीददारी रही है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, ONGC, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में टीसीएस, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल हैं.