/financial-express-hindi/media/post_banners/KKmVqGjhxmUqIVeNbuTA.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 13 जनवरी को उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के शुरू में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं बाद में बिकवाली देखने को मिली. दोनों इंडेक्स दायरे में बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स जहां 49750 का लेवल ब्रेक कर 49776 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी पहली बार 14650 के करीब पहुंचा. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स 25 अंकों की कमजोराी के साथ 49492 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी फ्लैट 14565 के स्तर पर बंद हुआ. आज आटो और बैंक शेयरों में तेजी रही तो फार्मा में जोरदार बिकवाली रही. M&M में करीब 6 फीसदी और SBI में करीब 5 फीसदी तेजी रही है. वहीं बजाज फाइनेंस और HDFC में 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. वहीं एशियाई बाजारों में भी आज तेजी रही है.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में तेजी रही है. M&M में करीब 6 फीसदी और SBI में करीब 5 फीसदी तेजी रही है. इसके अलावा ITC, NTPC, एयरटेल, एक्सिस बैंक और ONGC भी टॉप गेनर्स की लिसट में हैं. वहीं बजाज फाइनेंस, HDFC, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स में कमजोरी रही है.
आटो में तेजी, फार्मा कमजोर
शेयर बाजार में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर 12 प्रमुख इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही तो आटो इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुआ. फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब गिरावट रही. बैंक, एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स भी बए़त पर बंद हुए. जबकि, रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.